GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

   

Gujarat Board GSEB Solutions Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language) Questions and Answers, Notes Pdf.

GSEB Std 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

पत्र के माध्यम से सूचना, संदेश और हृदयगत भावों को शब्द रूप में सहजता से व्यक्त किया जाता है। पत्रों के माध्यम से सम्बन्ध दृढ़ होते हैं।

पत्र लेखन एक कला है। अच्छे पत्र की कुछ विशेषताएँ इस तरह है…

  1. पत्र की भाषा सरल, सहज एवं प्रभावपूर्ण होनी चाहिए।।
  2. पत्र में विचारों, भावों की स्पष्टता होनी चाहिए। विषयान्तर नहीं होना चाहिए।
  3. पत्र में कम से कम शब्दों में अधिक विचार व्यक्त करने चाहिए।
  4. साहित्यिक पत्र में, रोचकता तथा उत्सुकता का भाव निहित होना चाहिए।
  5. पत्र लिखने का एक क्रमबद्ध तरीका होता है। सम्बन्धों के आधार पर भाषा का चयन करना चाहिए।

GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

मुख्यतः पत्र दो प्रकार के होते हैं :

  1. औपचारिक-पत्र
  2. अनौपचारिक-पत्र

औपचारिक-पत्र :- औपचारिक पत्र के अन्तर्गत सरकारी-पत्र, व्यावसायिक-पत्र, अर्ध-सरकारी-पत्र, प्रार्थना-पत्र, अग्वेदन-पत्र, शिकायती-पत्र आदि आते हैं।।

अनौपचारिक-पत्र :- व्यक्तिगत, सामाजिक एवं पारिवारिक सम्बन्धों के सिलसिले में लिख्ने गये पत्र अनौपचारिक-पत्र कहे जाते हैं। जैसे माता-पिता, भाई-बहन, मित्र, परिवार के अन्य सदस्यों को लिखे जाने वाले पत्र।।

पत्र के अंग : पत्र चाहे औपचारिक हो या अनौपचारिक सामान्यत: उसके निम्नलिखित अंग होते हैं :

  • पता और दिनांक
  • संबोधन तथा अभिवादन शब्दावली का प्रयोग
  • पत्र की सामग्री
  • पत्र की समाप्ति, स्वनिर्देश, हस्ताक्षर

औपचारिक पत्र के लिए –
पता और दिनांक

पत्र के बाईं ओर कोने में लेखक का पता लिखा जाता है और उसके नीचे तारीख लिखी जाती है।

संबोधन तथा अभिवादन –
औपचारिक स्थिति में निम्नलिखित संबोधन प्रयोग किए जाते है।
मान्यवर / प्रिय महोदय / महोदया।
प्रियश्री / श्रीमती / सुश्री (नाम या उपनाम)

अभिवादन : नमस्ते, प्रिय (नाम) या प्रणाम जी या सादर नमस्कार – संबंध के अनुरूप
पत्र की सामग्री : विषय के अनुरूप सामग्री (दो तीन पैरा में)

पत्र की समाप्ति, स्वनिर्देश, हस्ताक्षर –
अंत में औपचारिक वाक्य, प्रेषक या उसके स्थानापन्न व्यक्ति के हस्ताक्षर, पूरा नाम, पद और संलग्न पत्र / पत्रक या सामग्री

GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

कतिपय नमूने – नव वर्ष में मित्र को शुभकामना पत्र

बी-128, सेक्टर-7, गांधीनगर-380 007
प्रिय तबस्सुम,
नमस्ते।
मेरी ओर से नव वर्ष की अनेक शुभकामनाएँ। तुम्हारा नव वर्ष मंगलमय और उपलब्धियों से भरा हो, ऐसी अभिलाषा। अनेक शुभकामनाओं सहित तुम्हारी सखी,

स्मृति
ठक्कर

1. प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
नवसर्जन हाईस्कूल, देवनगर।

मान्यवर,

सविनय निवेदन हैं कि मेरे नवनिर्मित घर पर 20 जून, 2018 को गृहप्रवेश का आयोजन किया गया है। अत: उक्त तारीख को मैं वर्ग में उपस्थित नहीं रह पाऊँगा।

सादर निवेदन है कि आप उस दिन की अनुपस्थिति क्षमा कर अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए कृतज्ञ रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
विपिन वैद
कक्षा-9B, रो. नं. 50
देवनगर
18-6-2018

GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

2. शिकायती पत्र

सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
महानगरपालिका,
अहमदाबाद।

महोदय,
निवेदन है कि आजकल हमारे मुहल्ले में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है। सड़कों पर कई दिनों तक कूड़ा पड़ा रहता है। इससे मुहल्ले में गंदगी बढ़ी है और बीमारियों के फैलने की आशंका है।

अतः आपसे निवेदन है कि संबंधित विभाग को उचित निर्देश देकर इस अव्यवस्था को दूर करें।

भवदीय,
सरफ़राज अहमद
ब्लॉक हितकारिणी समिति,
15, संजयनगर,
अमराईवाड़ी, अहमदाबाद-26
ता. 15-7-2018

3. व्यावसायिक पत्र

सेवा में,
व्यवस्थापक,
नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया
ए-5, ग्रीन पार्क,
नई दिल्ली-110016

महोदय,

कृपया निम्नलिखित पुस्तकों की एक-एक प्रति वी.पी.पी. द्वारा निम्नलिखित पते पर भेजने का कष्ट करें।

  • सरदार वल्लभभाई पटेल – ले. विष्णु प्रभाकर
  • हमारे त्योहार
  • भारत : अल बरूंनी – अनु. नूरनबी अब्बासी
  • राजेन्द्र प्रसाद : आत्मकथा
  • उपनिषदों की कहानियाँ – भगवानसिंह

भवदीया,
नरेन्द्र कौर,
A-3/212, जवाहर कॉलोनी,
सरदारनगर, अहमदाबाद।
ता. 16-2-2018

GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

4. विज्ञापित पद के लिए आवेदन पत्र

प्रेषक :
अ, ब, क
क ख ग सोसायटी,
ओ.एन.जी.सी. के पास, साबरमती,
अहमदाबाद-380 005
सेवा में,
निदेशक, शिक्षक प्रशिक्षण परिषद
सेक्टर-10 ए, गांधीनगर-382010.

विषय : ‘कम्प्यूटर ओपरेटर’ पद हेतु आवेदन

महोदय,
‘दैनिक ‘राजस्थान पत्रिका’ दिनांक 11 जनवरी, 2018 में प्रकाशित आपके विज्ञापन के संदर्भ में ‘कम्प्यूटर ऑपरेटर’ पद के लिए मैं अपना आवेदन प्रस्तुत कर रहा हूँ। शैक्षिक एवं अन्य विवरण संलग्न हैं।

प्रार्थना है कि इस पद पर सेवा का अवसर प्रदानकर अनुगृहीत करें।
भवदीय,
अ ब क
दिनांक 12 जनवरी, 2018
संलग्न (1) विस्तृत बायोडाटा (स्व वृत)
(2) प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपियाँ

स्व-वृत (बायो डेटा)
नाम : अ, ब, क
जन्मतारीख : 5 जनवरी, 1994
पता : बी/27, सर्वोत्तम नगर,
ओ.एन.जी.सी. के पास,
साबरमती, अहमदाबाद-380005

शैक्षणिक वितरण :

उत्तीर्ण परीक्षा बोर्ड / विश्वविद्यालय वर्ष
हाईस्कूल : माध्यमिक शिक्षा परिषद गुजरात, वडोदरा। 2004
हायर सेकंडरी : उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद गांधीनगर, गुजरात। 2006
बी.ए. : गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद 2009
कम्प्यूटर : CCC, CCC+ 2011
अनुभव : ग्रामीण प्राद्योगिकी परिषद में वर्ष 2012-13 में कम्प्यूटर ऑपरेटर (1 वर्ष)
इतर’ रुचियाँ : समाज सेवा और रेडक्रोस, चित्रकला, पेन्टिंग

GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

5. निमंत्रण पत्र

वार्षिकोत्सव समारोह
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
कुकरवाडा, महेसाणा-382830

प्रिय महोदय,
विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में आप सादर आमंत्रित है।
मुख्य अतिथि : श्री … अध्यक्ष, गुजरात साहित्य अकादमी
अध्यक्ष : श्री … निदेशक, माध्यमिक शिक्षा परिषद, गुजरात

कार्यक्रम :
विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन
सांस्कृतिक कार्यक्रम
पारितोषिक विवरण
मुख्य अतिथि के दो शब्द
अध्यक्षीय प्रवचन
आभार दर्शन
कार्यक्रम की तारीख : 15 फरवरी, 2019
समय : अपराह्न 4:30 बजे
स्थल : विद्यालय सभागार

कृपया समय पर पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की कृपा करें।

उत्तरापेक्षी,
सचिव,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
कुकरवाडा, महेसाणा

निवेदक,
म. द. पटेल
आचार्य

ता. 15 जनवरी, 2019

GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

6. शुल्कमुक्ति हेतु प्रार्थनापत्र

परीक्षा भवन,
अहमदाबाद
15 जून, 20xx
श्रीयुत् प्रधानाचार्यजी
क. ख. ग. स्कूल,
पालड़ी, अहमदाबाद-7.

विषय : शुल्कमुक्ति के लिए प्रार्थनापत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं इस विद्यालय की नौवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिताजी एक प्राइवेट कारखाने में हेल्पर हैं, जिनका वेतन बहुत कम हैं। परिवार में कुल पाँच सदस्य हैं – दादी जी, मेरे माता-पिता तथा हम दो भाई। वह भी इसी स्कूल की पाँचवीं कक्षा में पढ़ता है। हम दो भाइयों की फीस जुटाना पिताजी के लिए लगभग असंभव-सा हो रहा है। कम वेतन में पाँच सदस्यों का घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। दादीजी काफी बूढ़ी हो चुकी हैं। माँ अपने घर का काम करने के साथ ही थोड़ा सिलाई का काम कर लेती है, जिससे कुछ पैसे मिल जाते हैं।

मेरा पिछले वर्ष का परिणाम अच्छा रहा है। वर्ग में मेरा द्वितीय स्थान है। मैं विद्यालय के स्वच्छता अभियान दल का सदस्य हूँ। आपसे प्रार्थना है मेरी फीस माफ करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। आपकी इस कृपा के लिए सदैव ऋणी रहूँगा।

धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अ. ब. क.
कक्षा 9 ‘ए’ अनुक्रमांक 10

7. विषय : आपके विद्यालय के पुस्तकालय में हिन्दी की पुस्तकें, पत्रिकाएँ तथा समाचारपत्र कम आते हैं। इनकी संख्या बढ़वाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य का ध्यान आकर्षित करने हेतु पत्र लिखिए।

परीक्षा भवन
क. ख. ग. विद्यालय
सूरत 1 जुलाई, 20xx
श्रीमान् प्रधानाचार्यजी,
क. ख. ग. विद्यालय
सूरत
विषय : विद्यालय के पुस्तकालय में हिन्दी की पुस्तकें, पत्रिकाएँ तथा समाचारपत्रों को और अधिक संख्या में मँगाने के संबंध में। महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं इस विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा हूँ। हमारे विद्यालय का पुस्तकालय समृद्ध है, किन्तु इसमें अधिकांश पुस्तकें पुरानी तथा अंग्रेजी माध्यम की हैं। यहाँ आनेवाली अधिकांश पत्रिकाएँ अंग्रेजी तथा गुजराती की हैं। हिन्दी बाल पत्रिकाएँ नहीं आती हैं, जिससे हम उन्हें पढ़ने से वंचित रह जाते हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि नंदन, चंपक, सुमन-सौरभ तथा इनके जैसी अन्य पत्रिकाएँ एवं राष्ट्रीय स्तर के हिन्दी समाचारपत्र मँगवाने की व्यवस्था करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्या
ए. बी. सी.
IX – B रोल नं. 15

GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

8. आप तथा आपके कुछ मित्रों में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एकत्र की है। इसका जिक्र करते हुए बाढ़ पीड़ित सहायता समिति के व्यवस्थापक को पत्र लिखिए।

ए.बी.सी.
अहमदाबाद
5 अगस्त 20xx
व्यवस्थापक,
बाढ़पीड़ित सहायता समिति
अहमदाबाद

विषय : बाढ़पीड़ितों को भेजी जानेवाली राहत सामग्री के बारे में।

महोदय,
यह निवेदन है कि सूरत में आई भयंकर बाढ़ के समाचार तथा दूरदर्शन पर उसके दृश्य देखकर हमारे मन में पीड़ितों के प्रति सहानुभूति का भाव पैदा हुआ है। इससे उद्धेलित होकर हम विद्यार्थियों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए आसपास से जीवनोपयोगी वस्तुएँ जमा की हैं, जो इस प्रकार हैं –
(क). खाद्य सामग्री – चावल 2 क्विटल, दाल 50 किग्रा, गेहूँ 5 बोरे खाना पकाने के लिए बरतनों के सेट 115, चायपत्ती 50 किग्रा, चीनी 3 बोरे।
(ख) नये तथा पुराने पहनने योग्य अलग-अलग साइज के ढेर सारे तैयार वस्त्र।
(ग) ओढ़ने-बिछाने के लिए नए-पुराने कंबल तथा चादरे
साथ ही 5100 रु. (पाँच हजार एक सौ) नकद भी जमा हुए हैं।
आशा है कि इस राहत सामग्री को स्वीकार कर लाभार्थियों तक पहुँचाकर हमें आभारी करेंगे।

भवदीय
क.ख.ग.
पालड़ी, अहमदाबाद

9. अपने जिले के वन निरीक्षक को सूचित करने के लिए एक शिकायती पत्र लिखिए कि आपके इलाके में हरे-भरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है।

ए.बी.सी. गाँव
वडोदरा
03 मई, 20xx

श्री वन निरीक्षक महोदय
वडोदरा

विषय : वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के संबंध में

महोदय,
मैं आपका ध्यान अपने गाँव से वडोदरा शहर के प्रतापगंज जानेवाली सड़क की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। मेरे गाँव से आनेवाली सड़क सँकरी है। इसे चौड़ा करने के नाम पर इसके दोनों ओर लगे वृक्षों को काटा जा रहा है। हरे-भरे इन वृक्षों के काटने से पर्यावरण पर घातक प्रभाव पड़ेगा। यदि ये वृक्ष न भी काटे जाते तब भी सड़क को पर्याप्त चौड़ा बनाया जा सकता था।

कटाई करनेवाले, वहाँ उपस्थित ठेकेदार किस्म के लोग पूछने पर गोलगोल जवाब देते हैं कि सरकारी योजना के अंतर्गत इन्हें काटा जा रहा है।

आपसे नम्र निवेदन है कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई रोकने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की कृपा करें। हम क्षेत्रवासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद
भवदीया
क.ख.ग.

GSEB Class 9 Hindi Rachana पत्र-लेखन (1st Language)

स्वयं करें

  1. आपके क्षेत्र की सड़क टूटी-फूटी है। उसकी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आप अपने नगर निगम, अहमदाबाद को पत्र … लिखिए।
  2. आपके क्षेत्र में इन दिनों चेइन स्नैचर्स (चेन झपटनेवाले) का उत्पात बढ़ गया है। इसमें महिलाओं को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। इस विषय में अपने थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए।
  3. शिक्षा विभाग, गुजरात, गांधीनगर को प्रशिक्षित स्नातकों की आवश्यकता है। इसके लिए अपना स्ववृत्त (बायो डाटा) देते हुए शिक्षा निदेशक, गुजरात को आवेदनपत्र भेजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *