GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

Gujarat Board GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास Important Questions and Answers.

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए:

प्रश्न 1.
विश्व के 5 उच्चतम मानव विकास के देशों और भारत का तुलनात्मक अध्ययन करती हुई एक सारणी बनाइए ।
GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास 1

प्रश्न 2.
भारत में स्त्री-पुरुष समानता का अंकात्मक विश्लेषण दर्शाइए ।
उत्तर:
मानव विकास प्रतिवेदन, 2015 के अनुसार :
GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास 2

प्रश्न 3.
मानव विकास की गणना में आय अंक की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
जीवन निर्वाह के मापन के लिए प्रतिव्यक्ति कुल घरेलु उत्पादन GDP को प्रति व्यक्ति कुल राष्ट्रीय आय-GNI के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है । मानव विकास प्रतिवेदन 2015 में भारत की प्रतिव्यक्ति कुल राष्ट्रीय आय 5497% और प्रतिव्यक्ति कुल घरेलु उत्पादन 5238 $
प्रतिव्यक्ति आय की गणना के लिए उस देश की आय के अमेरिका की चलन मुद्रा मूल्य में गिना जाता है, जो समक्रय शक्ति के रूप में पहचाना जाता है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

प्रश्न 4.
मानव विकास अंक की गणना किस तरह की जाती है ?
उत्तर:
मानव विकास अंक की गणना करने में प्रत्येक मापदण्ड का अधिकतम और न्यूनतम अंक निश्चित किया जाता है ।

  • प्रत्येक अंक का सूत्रानुसार गणना की जाती है । इसके आधार पर मानव विकास अंक मिलता है ।
  • इसका मूल्य 0 से 1 के बीच होता है । किसी भी देश के लिए मानव विकास अंक अधिकतम 1 मूल्य तक पहुँचने में अंतर पाया जाता है।

प्रश्न 5.
उच्चतम मानव विकास की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
उच्च मानव विकास में 1 से 49 देश शामिल है ।

  • इनका मानव विकास अंक 0.802 से अधिक है ।
  • इसमें नोर्वे, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, स्विट्जरलैण्ड, डेनमार्क, नेदरलैण्ड, सिंगापुर, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस आदि देश शामिल है ।

प्रश्न 6.
निम्नलिखित देशों का 2015 में मानव विकास अंक और क्रम कौन-सा था ? बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, म्यानमार और अफगानिस्तान।
उत्तर:

  • बाँग्लादेश मानव विकास अंक 0.570 और क्रम 142 है ।
  • नेपाल मानव विकास अंक 0.548 और क्रम 145 है ।
  • पाकिस्तान मानव विकास अंक 0.538 और क्रम 147 है ।
  • म्यानमार मानव विकास अंक 0.536 और क्रम 148 है ।
  • अफगानिस्तान मानव विकास अंक 0.465 और क्रम 171 है ।

प्रश्न 7.
ई-ममता कार्यक्रम की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
महिला स्वास्थ्य के लिए ई-ममता कार्यक्रम में मोबाईल टेक्नोलॉजी द्वारा सगर्भा माता की दर्ज करके उसे ममता कार्ड देकर शिशु और प्रसूति संबंधित मृत्यु घटाने की पहल की गयी है । इसी तरह उसे नियमित स्वास्थ्य जाँच करके चिकित्सा और बालक के जन्म बाद टीकाकरण कार्यक्रम द्वारा माता और बालक की तंदुरस्ती का पूरा ध्यान रखा जाता है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:

प्रश्न 1.
UNDP की वेबसाईट क्या है ?
उत्तर:
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर http:/hdr.undp.org/en और भारत में http://www.in.undp.org/ है ।

प्रश्न 2.
मानव विकास के चार स्तंभ कौन-से है ?
उत्तर:
समानता, स्थिरता, उत्पादकता और सशक्तिकरण ये चार मानव विकास के स्तंभ है ।

प्रश्न 3.
भारतीय संस्कृति की क्या विशेषता है ?
उत्तर:
भारतीय संस्कृति समन्वयकारी और सर्वधर्म समभाववाली है ।

प्रश्न 4.
भारत की मुख्य दो सामाजिक समस्याएँ कौन-सी है ?
उत्तर:

  1. सांप्रदायिकता और
  2. जातिवाद ।

प्रश्न 5.
राष्ट्रीय एकता के सामने गंभीर चुनौतियाँ कौन-कौन सी है ?
उत्तर:
जातिगत झगड़े, सांप्रदायिकता, प्रादेशिक हिंसा आदि ।

प्रश्न 6.
सांप्रदायिक तनाव कब उत्पन्न होता है ?
उत्तर:
जब कोई धार्मिक वर्ग या समूह किसी कारण दूसरे धर्म या संप्रदाय का विरोध करता है तब सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होता है।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

प्रश्न 7.
सर्वप्रथम मानव विकास की विभावना किसने दी थी ?
उत्तर:
सर्वप्रथम मानव विकास की विभावना पाकिस्तानी अर्थशास्त्री महबूब उल हक और नोबल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने दी थी ।

प्रश्न 8.
5 वर्ष का बालक अपने जीवन के कितने वर्ष विद्यालय में बिताएगा इसका न्यूनतम और अधिकतम अंक कितना है ?
उत्तर:
इसमें उच्चतम 18 वर्ष और न्यूनतम 0 वर्ष है ।

प्रश्न 9.
भारत के अभी तक के मानव विकास अंकों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
भारत का मानव विकास अंक 1990 में 0.428, 2000 में 0.96, 2010 में 0.586, 2014 में 0.604, 2015 में 0.609 था ।

प्रश्न 10.
निम्न मानव विकास की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
निम्न मानव विकास में क्रम 144 से 188 देश (0.55 से नीचे) केन्या, पाकिस्तान, नाईजिरिया, जिम्बाब्वे, नाईजर आदि है ।

प्रश्न 11.
मध्यम मानव विकास के देश कौन-कौन से है ?
उत्तर:
इसमें क्रम 106 से 143 तक इण्डोनेशिया, फिलिपाइन्स, दक्षिण अफ्रीका, ईराक, भारत आदि मुख्य देश है ।

प्रश्न 12.
उच्च मानव विकास के मुख्य देशों के नाम लिखिए ।
उत्तर:
रशिया, मलेशिया, ईरान, श्रीलंका, मेक्सिको, ब्राजील, चीन, थाइलैण्ड, जमैका आदि ।

प्रश्न 13.
भारत से कम मानव विकास अंकवाले एशियाई देशों के नाम लिखिए ।
उत्तर:
भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, म्यानमार और अफगानिस्तान आदि एशियाई देश भारत से कम मानव विकासवाले देश

प्रश्न 14.
निम्नलिखित देशों का मानव विकास अंक और क्रम लिखिए |
उत्तर
श्रीलंका, चीन, मालदीव, भूटान :

  • श्रीलंका 73 और 0.759
  • चीन का 90 और 0.727,
  • मालदीव 104 और 0.706
  • भूटान 132 और 0.605 है ।

प्रश्न 15.
मानव विकास अंक की दृष्टि से भारत के सामने चुनौतियाँ कौन-सी है ?
उत्तर:

  1. स्वास्थ्य
  2. लैंगिक असमानता
  3. महिला सशक्तिकरण ।

प्रश्न 16.
सन् 2011 की जनगणना में स्त्री और पुरुषों का प्रतिशत कितना था ?
उत्तर:
सन् 2011 में भारत की कुल जनसंख्या का 48.46% स्त्रियाँ और 51.54% पुरुष थे ।

प्रश्न 17.
सरस्वती साधना योजना में लड़कियों को क्या लाभ दिया जाता है ?
उत्तर:
इस योजना में प्रतिवर्ष 1.5 लाख लड़कियों को साईकिले तथा दूसरे स्थान पर पढ़ने जानेवाली लड़कियों को ST बस की मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

प्रश्न 18.
राष्ट्रीय स्वावलंबन योजना क्यों अमल में रखी है ?
उत्तर:
श्रमजीवियों और निराधार वृद्धों को बाद की उम्र, जीवन निर्वाह के लिए और उनका भविष्य सुरक्षित बने इसके लिए राष्ट्रीय । स्वावलंबन योजना शुरू की थी।

प्रश्न 19.
लिंगानुपात समाप्त करने के लिए कौन-सा नारा दिया गया ?
उत्तर:
‘बेची बचाओ, बेटी बढ़ाओ और बेटी पढ़ाओ ।’ नारा दिया गया था ।

प्रश्न 20.
चिरंजीवी योजना क्या है ?
उत्तर:
अनुसूचित जाति और जनजाति के सामान्य परिवारों की प्रसूती महिलाओं को इस योजना द्वारा प्रसूती, दवाओं, लेबोरेटरी जाँच, ऑपरेशन आदि की सहायता बिना मूल्य दी जाती है ।

प्रश्न 21.
सबला योजना क्यों बनाई गयी है ?
उत्तर:
किशोरियों को पोषणयुक्त आहार तथा कौशल्य विकास के लिए सबला योजना अमल में रखी है ।

निम्नलिखित विधानों के कारण दीजिए:

प्रश्न 1.
कोई भी विकासशील देश संपूर्ण मानव विकास साध नहीं सकता ।
उत्तर:
मानव विकास में मात्र आर्थिक बात ही नहीं परंतु मानव जीवन की सुख, शांति, आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक पक्षों का समावेश होता है । विकासशील देशों में नवीन सुधार के प्रति उदासीनता, नीची आकांक्षा, निरक्षरता, साहसवृत्ति का अभाव, बहम-अंधश्रद्धा, पुरानी रूढ़ियाँ, रिवाजों के उपरांत भौतिक और प्राकृतिक संसाधनों का अपर्याप्त उपयोग आदि के कारण आर्थिक विकास और अंत में सामाजिक विकास साध नहीं सकता है ।

प्रश्न 2.
स्त्री सशक्तिकरण के लिए हमें मानसिक परिवर्तन की प्रक्रिया करनी होगी ।
उत्तर:
लड़का-लड़की बौद्धिक स्तर समान है । शिक्षा-तकनिकी चिकित्सा आदि उच्चशिक्षा में दोनों को समान अधिकार, परिवार में समान अधिकार, स्थिति, आदरभाव देना, गृह कार्य स्त्रियाँ करती हैं । उसका आर्थिक मूल्यांकन करना, इस प्रकार परिवार के विकास में उसका प्रदान बचपन से लालन-पालन में भेदभाव न करना, दूषणों को दूर करना, स्त्रियों के प्रति होनेवाली शारीरिक हिंसा का निवारण, रोजगार, शिक्षा, प्रशासन, संचालन आदि में शामिल करके निर्णय प्रक्रिया में हिस्सेदार महिलाओं को बनाना चाहिए । विविध स्तर पर महिलाओं के साथ होनेवाले भेदभाव मिटाकर उनके सर्वांगी विकास के लिए प्रेम, संवेदना, एकत्व आदि देना चाहिए ।

जातीय रोग के सामने सुरक्षा मिले, बार-बार प्रसुति का भोग न बने, गर्भपात का अधिकार मिले तथा इन स्थितियों में पति भी तमाम प्रकार से सहायक बने यह होना चाहिए । न्यायपूर्ण समाज संरचना की प्रक्रिया में महिला-पुरुष को समान न्याय, दोनों के बीच समभाव जाति, समान स्तर, समान अधिकार, संसाधनों की समान उपलब्धि होनी चाहिये । परिवार को सुखी, स्वास्थ्यप्रद बनाने के लिए स्त्री-पुरुष उत्तरदायित्व की समझपूर्वक, सहभागी होना चाहिए । इसके लिए सामाजिक, सांस्कृतिक परंपराओ में सकारात्मक, विधेयात्मक की अभिवृद्धि और मानसिक परिवर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ करनी होगी ।

प्रश्न 3.
भारत के लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है ।
उत्तर:
स्वास्थ्य अर्थात् मात्र मर्यादित जीवन नहीं अपितु व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक विकास भी । आरोग्य क्षेत्र में किया गया पूँजी निवेश सिर्फ जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में नहीं परंतु मानव संसाधन विकास का निवेश । राष्ट्रीय अर्थ – व्यवस्था विभिन्न क्षेत्र पर प्रभाव डालती हैं । भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी विकास किया है ।

जनसंख्या नियंत्रण, खाद्य पदार्थ में मिलावट पर अंकुश, नशीली दवाइयों पर नियंत्रण जान लेवा मर्ज के सामने सुरक्षा और नियंत्रण, उदाहरण महामारी, चेचक, रक्तपित आदि को निर्मूल कर पाये । पोलियो से बच्चों को मुक्त करना, मलेरिया, पिलिया पर नियंत्रण, आयोडीन की कमी, डायाबिटीश, एइड्स, अंधत्व आदि मानसिक विकार जैसे अनेक रोगों की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर आयोजित प्रति सुरक्षा कार्यक्रम के कारण मृत्युदर में बहुत मात्रा में कमी हुई है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:

प्रश्न 1.
मानव विकास के कार्य:
उत्तर:
UNDP ने 24 दिसम्बर, 2015 के दिन ‘मानव विकास के कार्य’ शीर्षक से प्रकाशित किया । जिसमें निम्नलिखित कार्य सूचित किये:

  • लैंगिक विकास सूचकांक
  • बाल-युवा स्वास्थ्य
  • व्यस्क स्वास्थ्य और स्वास्थ्य खर्च
  • शिक्षण
  • संसाधनों का बँटवारा और नियंत्रण
  • सामाजिक सशक्तिकरण
  • व्यक्तिगत-असुरक्षा
  • अंतर्राष्ट्रीय एकता
  • पर्यावरण
  • जनसंख्या की दिशा
  • पूरक निर्देशक – सुखकारी ।

प्रश्न 2.
मानव विकास अंक का वर्गीकरण :
उत्तर:
मानव विकास के प्रतिवेदन में मानव विकास अंक के आधार पर देशों का वर्गीकरण निम्नानुसार है:

  1. उच्चतम मानव विकासवाले देश : इसमें 1 से 49 देशों का समावेश है । इस वर्ग में मानव विकास अंक 0.802 से अधिकवाले देश है । नोर्वे, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैण्ड, डेन्मार्क, नेदरलैण्ड, अमेरिका, सिंगापुर, ब्रिटेन, जापान, फ्रांस आदि उच्चतम मानव विकास की श्रेणी में आते है ।
  2. उच्च मानव विकास : इसमें 50 से 105 देशों का समावेश होता है । इसमें मानव विकास अंक 0.700 से 0.798 है । इसमें रशिया, मलेशिया, ईरान, श्रीलंका, मेक्सिको, ब्राजील, चीन, थाइलैण्ड, जमैका आदि का समावेश होता है ।
  3. मध्यम मानव विकास : इसमें 106 से 143 देशों का समावेश होता है । इसमें 0.555 से 0.698 अंक है । इण्डोनेशिया, फिलिपाइन्स, दक्षिण अफ्रीका, ईराक, भारत का समावेश होता है ।
  4. निम्न मानव विकास : इसमें 144 से 188 देशों का समावेश किया गया है । इसमें 0.550 के नीचे मानव विकास अंक का समावेश होता है । इसमें केन्या, पाकिस्तान, नाइजिरिया, जिम्बाब्वे, नाईजर आदि का समावेश होता है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:

प्रश्न 1.
UNDP ने मानव विकास के कार्यलेख किस वर्ष प्रकाशित किया ?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2015
(D) 2017
उत्तर:
(C) 2015

प्रश्न 2.
UNDP ने शुद्धारों वाला मानव विकास लेख के निर्देशक कब पेश किया ?
(A) 1990
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2015
उत्तर:
(C) 2010

प्रश्न 3.
सन् 2015 में भारत की अपेक्षित आयु कितनी थी ?
(A) 20 वर्ष
(B) 68 वर्ष
(C) 83.6 वर्ष
(D) 72 वर्ष
उत्तर:
(B) 68 वर्ष

प्रश्न 4.
25 वर्ष तक के व्यस्क व्यक्तियों में विद्यालयी शिक्षण की उच्च सीमा कितने वर्ष निश्चित की गयी है ?
(A) 12 वर्ष
(B) 5.6 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 13.3 वर्ष
उत्तर:
(D) 13.3 वर्ष

प्रश्न 5.
सन् 2015 के अनुसार भारत के विद्यालयी औसत वर्ष कितना है ?
(A) 13.3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 12.2 वर्ष
(D) 5.4
उत्तर:
(D) 5.4

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

प्रश्न 6.
वर्ष मानव विकास प्रतिवेदन-2015 के अनुसार भारत की प्रतिव्यक्ति आय कितनी थी ?
(A) 5238 $
(B) 5497 $
(C) 22052 $
(D) 12556 $
उत्तर:
(B) 5497 $

प्रश्न 7.
सन् 2015 में भारत की कुल घरेलु उत्पादन प्रतिव्यक्ति कितना था ?
(A) 5238 $
(B) 5497 $
(C) 7945 %
(D) 27354 $
उत्तर:
(A) 5238 $

प्रश्न 8.
सन् 2015 में मानव विकास अंक में अमेरिका का कौन-सा स्थान था ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) दशवाँ
उत्तर:
(B) द्वितीय

प्रश्न 9.
सन् 2015 में भारत का मानव विकास अंक में कौन-सा क्रम था ?
(A) 188
(B) 127
(C) 130
(D) 95
उत्तर:
(C) 130

प्रश्न 10.
सन् 2015 में भारत का मानव विकास अंक कौन-सा था ?
(A) 0.935
(B) 0.944
(C) 0.609
(D) 0.348
उत्तर:
(C) 0.609

प्रश्न 11.
एशिया में प्रथम और विश्व में 0.912 अंक के साथ कौन-सा देश ग्यारहवें नंबर पर है ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) मलेशिया
(D) सिंगापुर
उत्तर:
(D) सिंगापुर

प्रश्न 12.
विश्व में सबसे कम मानव विकास में 188वे स्थान पर कौन-सा देश है ?
(A) तिब्बत
(B) इण्डोनेशिया
(C) कीनिय
(D) नाईजर
उत्तर:
(D) नाईजर

प्रश्न 13.
मानव विकास का अधिकतम अंक कितना होता है ?
(A) 1
(B) 10
(C) 100
(D) 101
उत्तर:
(D) 101

प्रश्न 14.
इनमें से कौन-सा देश उच्चतम मानव विकासवाला देश है ?
(A) रशिया
(B) इण्डोनेशिया
(C) नाईजर
(D) नेदरलैण्ड
उत्तर:
(D) नेदरलैण्ड

प्रश्न 15.
मध्यम मानव विकास अंक कितना है ?
(A) 0.555 से 0.698
(B) 0.700 से 0.798
(C) 0.802 से 0.900
(D) 0.350 से 0.550
उत्तर:
(A) 0.555 से 0.698

प्रश्न 16.
इनमें से कौन-सा जोड़ा असत्य है ?
(A) बांग्लादेश (0.579) – 142
(B) नेपाल (0.548)- 145
(C) म्यानमार (0.536) – 148
(D) अफगानिस्तान (0.465)
उत्तर:
(D) अफगानिस्तान (0.465)

प्रश्न 17.
मालदीव का मानव विकास में कौन-सा क्रम है ?
(A) 73
(B) 90
(C) 104
(D) 130
उत्तर:
(C) 104

प्रश्न 18.
भूटान का मानव विकास अंक कितना है ?
(A) 0.727
(B) 0.706
(C) 0.609
(D) 0.605
उत्तर:
(D) 0.605

प्रश्न 19.
इनमें से कौन-सा देश मानव विकास अंक में भारत से आगे है ?
(A) श्रीलंका
(B) बाँग्लादेश
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
उत्तर:
(D) पाकिस्तान

प्रश्न 20.
सन् 2014 में औसत आयु का कौन-सा जोड़ सत्य है ?
(A) भारत – 68 वर्ष
(B) ऑस्ट्रेलिया – 82.4 वर्ष
(C) स्विट्जरलैण्ड – 83 वर्ष
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही

प्रश्न 21.
विद्यालयी औसत वर्ष 2014 के अनुसार कौन-सा जोड़ा असत्य है ?
(A) नोर्वे – 12.6 वर्ष
(B) भारत – 5.4 वर्ष
(C) डेन्मार्क – 12.7 वर्ष
(D) नेदरलैण्ड – 12.8 वर्ष
उत्तर:
(D) नेदरलैण्ड – 12.8 वर्ष

प्रश्न 22.
गुजरात में स्त्री सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए कौन-सी योजना चलाई गयी थी ? –
(A) विद्यालक्षी बोन्ड
(B) शालालक्षी बोन्ड
(C) धनलक्षी बोन्ड
(D) रथयात्रा
उत्तर:
(A) विद्यालक्षी बोन्ड

प्रश्न 23.
अभयम् का हेल्पलाईन नंबर क्या है ?
(A) 118
(B) 811
(C) 101
(D) 181
उत्तर:
(D) 181

प्रश्न 24.
संसद में महिला सदस्यों का प्रतिशत कितना है ?
(A) 30%
(B) 33%
(C) 49.2%
(D) 12.2%
उत्तर:
(D) 12.2%

प्रश्न 25.
भारत में महिला आयोग की रचना कब की गयी थी ?
(A) 1980
(B) 1999
(C) 2001
(D) 1975
उत्तर:
(B) 1999

प्रश्न 26.
भारत में महिला सशक्तिकरण की राष्ट्रीय नीति कब लागु की ?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002
उत्तर:
(C) 2001

प्रश्न 27.
भारत ने किस वर्ष को महिला वर्ष घोषित किया ?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002
उत्तर:
(D) 2002

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

प्रश्न 28.
UNO ने किस वर्ष को महिला दशक घोषित किया ?
(A) 1970 से 1980
(B) 1975 से 1985
(C) 2001 से 2011
(D) 1982 से 1992
उत्तर:
(B) 1975 से 1985

प्रश्न 29.
गुजरात में प्रतिवर्ष 1.5 लाख लड़कियों को किस योजना के तहत साइकल वितरण किया जाता है ?
(A) विद्यालक्ष्मी बोन्ड
(B) विद्यालय प्रवेशोत्सव
(C) सरस्वती साधना योजना
(D) राष्ट्रीय स्वावलंबन योजना
उत्तर:
(C) सरस्वती साधना योजना

प्रश्न 30.
गुजरात सरकार ने महिलाओं को नौकरियों में कितना आरक्षण दिया है ?
(A) 12.2%
(B) 27.5%
(C) 33%
(D) 50%
उत्तर:
(C) 33%

प्रश्न 31.
गुजरात में स्थानीय स्वराज्य की संस्थाओं में महिलाओं को कितना आरक्षण दिया है ?
(A) 25%
(B) 33%
(C) 42%
(D) 50%
उत्तर:
(D) 50%

सही जोड़े मिलाइए:

1.

देश मानव विकास अंक
1. नोर्वे (अ) 188 (0.348)
2. नाईजर (ब) 130 (0.609)
3. भारत (क) 11 (0.912)
4. सिंगापुर (ड) प्रथम (0.944)
5. ऑस्ट्रेलिया (य) दूसरा (0.935)

उत्तर:

देश मानव विकास अंक
1. नोर्वे (ड) प्रथम (0.944)
2. नाईजर (अ) 188 (0.348)
3. भारत (ब) 130 (0.609)
4. सिंगापुर (क) 11 (0.912)
5. ऑस्ट्रेलिया (य) दूसरा (0.935)

2. भारत का मानव विकास अंक ।

वर्ष अंक (HDR)
1. 1999 (अ) 0.496
2. 2000 (ब) 0.428
3. 2010 (क) 0.586
4. 2014 (ड) 0.609
5. 2015 (य) 0.604

उत्तर:

वर्ष अंक (HDR)
1. 1999 (ब) 0.428
2. 2000 (अ) 0.496
3. 2010 (क) 0.586
4. 2014 (य) 0.604
5. 2015 (ड) 0.609

3.

विभाग-अ विभाग-ब
1. उच्चतम मानव विकास (अ) ईरान
2. उच्च मानव विकास (ब) नाइजिरिया
3. मध्यम मानव विकास (क) सिंगापुर
4. निम्न मानव विकास (ड) जमैका

उत्तर:

विभाग-अ विभाग-ब
1. उच्चतम मानव विकास (क) सिंगापुर
2. उच्च मानव विकास (अ) ईरान
3. मध्यम मानव विकास (ड) जमैका
4. निम्न मानव विकास (ब) नाइजिरिया

4.

देश मानव विकास अंक
1. श्रीलंका (अ) 0.570
2. चीन (ब) 0.759
3. मालदीव (क) 0.727
4. भूटान (ड) 0.706
5. बाँग्लादेश (य) 0.605

उत्तर:

देश मानव विकास अंक
1. श्रीलंका (ब) 0.759
2. चीन (क) 0.727
3. मालदीव (ड) 0.706
4. भूटान (य) 0.605
5. बाँग्लादेश (अ) 0.570

5.

देश मानव विकास में स्थान
1.नोर्वे (अ) चौथा
2. ऑस्ट्रेलिया (ब) तृतीय
3. स्विट्जरलैण्ड (क) दूसरा
4. डेन्मार्क (ड) प्रथम
5. नेदरलैण्ड (य) पाँचवा

उत्तर:

देश मानव विकास में स्थान
1.नोर्वे (ड) प्रथम
2. ऑस्ट्रेलिया (क) दूसरा
3. स्विट्जरलैण्ड (ब) तृतीय
4. डेन्मार्क (अ) चौथा
5. नेदरलैण्ड (य) पाँचवा

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

1. 14 दिसम्बर, 2015 के दिन UNDP ने …………….. शीर्षक से अपना लेख प्रकाशित किया ।
उत्तर:
(मानव विकास के कार्य)

2. UNDP ने अपना प्रथम मानव विकास अहवाल ………………………… में पेश किया ।
उत्तर:
(1990)

3. मानव विकास लेख में अपेक्षित आयु …………….. से ………… निश्चित की गयी थी ।
उत्तर:
(20 वर्ष, 83.6 वर्ष)

4. भारत में अपेक्षित शालाकीय वर्ष अंक …………….है ।
उत्तर:
(11.7 वर्ष)

5. मानव विकास में प्रतिव्यक्ति आय ……………. की मुद्रा में गिनी जाती है ।
उत्तर:
(अमेरिका)

6. विश्व में सबसे कम मानव विकास अंक में 188 वे स्थान पर नाईजर का HDI……………. है ।
उत्तर:
(0.348)

7. स्वीट्जरलैण्ड (0.930) मानव विकास में …………… क्रम पर है ।
उत्तर:
(तीसरे)

8. सन् 1990 में भारत का मानव विकास अंक ……………… था ।
उत्तर:
(0.428)

9. मानव विकास का न्यूनतम अंक ………………… होता है ।
उत्तर:
(0)

10. उच्च मानव विकासवाले देशों का क्रम ……………….. से ………………… के बीच है ।
उत्तर:
(0.700, 0.798)

11. उच्च मानव विकास में ……………….. क्रम के देश है ।
उत्तर:
(50 से 105)

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 19 मानव विकास

12. अफगानिस्तान का मानव विकास अंक ………………… और ………………… क्रम है ।
उत्तर:
(0.465, 171)

13. भारत का मानव विकास अंक …………. और क्रम ……………. है ।
उत्तर:
(0.609, 130)

14. सन् 2014 में नोर्वे की औसत आयु ……………….. थी ।
उत्तर:
(81.6 वर्ष)

15. …………… व्यक्ति की कीमती और अनिवार्य पूँजी है ।
उत्तर:
(स्वास्थ्य)

16. स्त्री और पुरुष में ……………….. भिन्नता पायी जाती है ।
उत्तर:
(जैविक)

17. …………….. समग्र विकास प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दु है ।
उत्तर:
(स्त्रियाँ)

18. सन 2014 में भारत में महिला HDI ………………… था ।
उत्तर:
(0.525)

19. सन् 2014 में भारत में महिलाओं की अपेक्षित आयु ………… वर्ष थी ।
उत्तर:
(69.5)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *