GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

Gujarat Board GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ Important Questions and Answers.

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:

प्रश्न 1.
भारत का प्रथम यंत्र कौन-सा है ?
(A) चक्र
(B) कुलहाड़ी
(C) कैंची
(D) घोडागाड़ी
उत्तर:
(A) चक्र

प्रश्न 2.
संगीत रत्नाकर ……………………… ने लिखी थी ।
(A) पंडित अहोबल
(B) पं. नारद
(C) पं. सारंगदेव
(D) बैजू बावरा
उत्तर:
(C) पं. सारंगदेव

प्रश्न 3.
कथकली नृत्य का संबंध किस राज्य से है ?
(A) केरल
(B) कर्णाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर:
(A) केरल

प्रश्न 4.
गरबियों को कृष्ण भक्ति के साथ किसने जोड़ा है ?
(A) मीराबाई
(B) नरसिंह मेहता
(C) अखा
(D) दयाराम
उत्तर:
(D) दयाराम

प्रश्न 5.
‘देवासुर संग्राम’ ग्रन्थ किसने लिखा है ?
(A) भरत मुनि
(B) कालिदास
(C) भास
(D) भारवी
उत्तर:
(A) भरत मुनि

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 6.
‘नाट्य शास्त्र’ की रचना किसने की थी ?
(A) भरतमुनि
(B) कालिदास
(C) भास
(D) भारवी
उत्तर:
(A) भरतमुनि

प्रश्न 7.
इनमें से कौन-सी कृति महाकवि भास की महाभारत पर आधारित नहीं है ?
(A) कर्णभार
(B) उरुभंग
(C) दूतवाक्यम्
(D) अभिज्ञान शाकुंतलम्
उत्तर:
(D) अभिज्ञान शाकुंतलम्

प्रश्न 8.
कालिदास का सबसे प्रसिद्ध नाटक कौन-सा है ?
(A) देवासुर संग्राम
(B) कर्णभार
(C) उरुभंग
(D) अभिज्ञान शाकुंतलम्
उत्तर:
(D) अभिज्ञान शाकुंतलम्

प्रश्न 9.
मणिपुरी नृत्य में पहने जानेवाले हरे रंग के घाघरे को क्या कहते हैं ?
(A) जुमान
(B) कुमान
(C) दमान
(D) कर्णभार
उत्तर:
(B) कुमान

प्रश्न 10.
नृत्य के देवाधिदेव कौन माने जाते है ?
(A) विष्णु
(B) नटराज
(C) ब्रह्माजी
(D) गणेश जी
उत्तर:
(B) नटराज

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 11.
संगीत मकरंद की रचना कब की गयी थी ?
(A) ई.स. पूर्व 900
(B) ई.स. 900
(C) ई.स. 1665
(D) ई.स. 1005
उत्तर:
(B) ई.स. 900

प्रश्न 12.
संगीत रत्नाकर किसने लिखा था ?
(A) पं. नारद
(B) पं. सारंगदेव
(C) पं. अहोबल
(D) तानसेन
उत्तर:
(B) पं. सारंगदेव

प्रश्न 13.
संगीत मकरंद में कितने प्रकार की विणा का वर्णन है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 19
(D) 29
उत्तर:
(C) 19

प्रश्न 14.
संगीत मकरंद में कितने प्रकार के ताल का वर्णन है ?
(A) 19
(B) 61
(C) 101
(D) 129
उत्तर:
(C) 101

प्रश्न 15.
संगीत पारिजात ग्रन्थ की रचना कब हुई थी ?
(A) ई.स. 900
(B) ई.स. 1665
(C) ई.स. 1770
(D) ई.स. 1210 में
उत्तर:
(B) ई.स. 1665

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 16.
संगीत पारिजात की रचना किसने की थी ?
(A) पं. सारंगदेव
(B) पं. नारद
(C) पं. अहोबल
(D) तानसेन
उत्तर:
(C) पं. अहोबल

प्रश्न 17.
संगीत मकरंद में कितने प्रकार के स्वरों का वर्णन है ?
(A) 9
(B) 19
(C) 29
(D) 101
उत्तर:
(C) 29

प्रश्न 18.
जरीकाम के लिए गुजरात का कौन-सा शहर प्रसिद्ध है ?
(A) अहमदाबाद
(B) सुरत
(C) बड़ोदरा
(D) जामनगर
उत्तर:
(C) बड़ोदरा

प्रश्न 19.
भवाई नृत्य कितने वर्ष पुराना है ?
(A) 500
(B) 700
(C) 850
(D) 900
उत्तर:
(B) 700

प्रश्न 20.
पढार नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है ?
(A) आणंद
(B) बड़ोदरा
(C) सुरत
(D) सुरेन्द्रनगर
उत्तर:
(D) सुरेन्द्रनगर

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 21.
‘भरतनाट्यम्’ नृत्य किस स्थान से संबंधित है ?
(A) चैन्नई
(B) तांजोर
(C) जयपुर
(D) तूतीकोरम
उत्तर:
(B) तांजोर

प्रश्न 22.
इनमें से किसका संबंध भरतनाट्यम् से है ?
(A) हेमामालिनी
(B) वैजयंतिमाला
(C) गोपीकृष्ण
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही

प्रश्न 23.
कुचीपुड़ी की रचना किस सदी में हुई थी ?
(A) 14वीं
(B) 15वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं
उत्तर:
(B) 15वीं

प्रश्न 24.
कुचीपुड़ी नृत्य का संबंध किस राज्य से है ?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) हैदराबाद
उत्तर:
(A) आंध्रप्रदेश

प्रश्न 25.
राजस्थान का कौन-सा शहर जड़ाऊ कला के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) अजमेर
(B) बिकानेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
उत्तर:
(B) बिकानेर

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 26.
गुजरात में अकीक कहाँ से प्राप्त होता है ?
(A) अहमदाबाद
(B) सुरत
(C) खंभात
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(A) अहमदाबाद

प्रश्न 27.
गुजरात का कौन-सा स्थान अकीक काम के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) खंभात
(B) राणपुर
(C) सुरत
(D) बड़ोदरा
उत्तर:
(A) खंभात

प्रश्न 28.
वेद कितने है ?
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6
उत्तर:
(A) 4

प्रश्न 29.
भारतीय संगीत में कितने स्वर होते है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
उत्तर:
(C) 7

प्रश्न 30.
भारतीय संगीत के कितने राग है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
उत्तर:
(A) 5

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 31.
कौन-सा ग्रंथ संगीत के अंगों को समझने का बेजोड़ ग्रन्थ है ?
(A) संगीत मकरंद
(B) संगीत रत्नाकर
(C) संगीत पारिजात
(D) संगीत सरीता
उत्तर:
(B) संगीत रत्नाकर

प्रश्न 32.
भरत में …………….. कलाएँ प्रचलित है ।
(A) 64
(B) 46
(C) 56
(D) 101
उत्तर:
(A) 64

प्रश्न 33.
बाँधनी वस्त्र परिधान का संबंध किस राज्य से है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
उत्तर:
(D) राजस्थान

प्रश्न 34.
प्राचीन भारत का कौन-सा नगर मलमल के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) करांची
(B) जयपुर
(C) ढाका
(D) मदुराई
उत्तर:
(C) ढाका

प्रश्न 35.
पाटोला की कला कितने वर्ष पुरानी है ?
(A) 800
(B) 500
(C) 850
(D) 675
उत्तर:
(C) 850

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 36.
भरत कार्य के लिए गुजरात की कौन-सी जाति सुप्रसिद्ध है ?
(A) बन्नी
(B) जत
(C) कत
(D) नट
उत्तर:
(B) जत

प्रश्न 37.
भरत कार्य के लिए गुजरात का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(A) कानम
(B) चरोतर
(C) जत
(D) बन्नी
उत्तर:
(D) बन्नी

प्रश्न 38.
गुजरात के कौन-से स्थान बांधनी कार्य के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) जामनगर और जेतपुर
(B) भुज और मांडवी
(C) भुज और राजकोट
(D) B और C
उत्तर:
(D) B और C

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

1. मानव और ……………… के बीच अधिक प्राचीन संबंध है ।
उत्तर:
(मिट्टी)

2. प्राचीन नगर लांघणज ……………………………… जिले में है ।
उत्तर:
(मेहसाणा)

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

3. संगीत के अंगों को समझने का बेजोड़ ग्रन्थ ………………………….. को माना जाता है ।
उत्तर:
(संगीत रत्नाकर)

4. पंडित सारंगदेव ……………………… के रहनेवाले थे ।
उत्तर:
(दोलताबाद)

5. ………………………… का प्रभाव बढ़ने से रास अधिक लोकप्रिय बना है ।
उत्तर:
(वैष्णव संप्रदाय)

6. ………………………… ने नाट्यशास्त्र की रचना की थी ।
उत्तर:
(भरत मनि)

7. भवाई नृत्य ……………………. द्वारा शुरू किया गया था ।
उत्तर:
(अताई ठाकर)

8. भवाई नृत्य को ………………………….. युग में प्रोत्साहन मिला था ।
उत्तर:
(सोलंकी)

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

9. मेरायो के नृत्य में ………………………….. और ……………………….. घाँस के तोरण बनते है ।
उत्तर:
(सरखड़, झुंझाली)

10. अभिनव दर्पण ………………………. ने लिखा था ।
उत्तर:
(नंदीकेश्वर)

11. ……………………. नृत्य में भारतीय मुद्राएँ की जाती है ।
उत्तर:
(कुचीपुड़ी)

12. हड़प्पीय संस्कृति के अवशेषों में ………………………… वर्ष पुराने चित्र प्राप्त हुए है ।
उत्तर:
(5000)

13. …………………………. वेद को संगीत की गंगोत्री माना जाता है ।
उत्तर:
(साम)

14. संगीत में …………………….. और …………………… का समावेश होता है ।
उत्तर:
(गायन, वादन)

15. ……………………. ने संगीत रत्नाकर को संगीत का बेजोड़ ग्रन्थ माना है ।
उत्तर:
(पं. विष्णुनारायण भातखंड)

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

16. बालक को माता-पिता द्वारा प्राप्त शारीरिक लक्षण ……………….. विरासत कहते हैं ।
उत्तर:
(जैविक)

17. समग्र भारत में 21 जून को …………………….. दिवस मनाया जाता है ।
उत्तर:
(विश्व योग)

18. भाटोल की कला का ……………………… युग स्वर्ण युग था ।
उत्तर:
(सोलंकी)

19. गुजरात के …………………….. के बन्नी प्रदेश की जत जाति भरत कला के लिए प्रसिद्ध है ।
उत्तर:
(कच्छ)

निम्नलिखित शब्द समझाइए:

1. टेराकोटा – कच्ची मिट्टी से पके हुए बर्तनों को टेराकोटा कहा जाता है ।
2. मशक – प्राचीन समय में कुए से पानी निकालने की चमड़े से बनी वस्तु ।
3. गरबा – गरबा शब्द ‘गर्भ दीप’ से बना है जिसमें घड़े को रंगकर, दिया रखकर, उसे सिर पर रखकर गोलाकार नृत्य करना गरबा है ।
4. रास – रास अर्थात् गोलाकार घूमते हुए गायन के साथ नृत्य करना ।
5. नाट्यशास्त्र/नाट्य – मनोरंजन के साथ जीवन के प्रसंगों का चित्रण करना नाट्यशास्त्र कहलाता है ।
6. नृत्य – ताल और लय के साथ सौंदर्य की अनुभूति के माध्यम को नृत्य कहते हैं ।
7. कताई – कला – कपास की पैनी के तार खेंचकर उसे मोड़ देकर एक-दूसरे की पकड़ में जोड़कर लम्बा धागा तैयार करने की कला को कताई कहते हैं ।
8. मेरायो नृत्य – बनासकांठा के वाव क्षेत्र में घास की तौरण जैसे झूमर बाँधकर ढ़ोल की आवाज के साथ तलवार के दाव-पेच द्वारा जो नृत्य किया जाता है, उसे मेरायो नृत्य कहते हैं ।
9. अकीक – नदियों के किनारे पर पाया जानेवाला कार्नेलियम पत्थर जो सिलिका मिश्रित – भूरे और सफेद रंग का (केल्सिडोनिक) चमकदार पत्थर होता है ।
10. चित्रकला – रंग और रेखाओं के माध्यम से प्रकृति के जड़ और चेतन तत्त्वों का अनुसरण करके कलाकार के मन के भाव व्यक्त करने की कला चित्रकला है ।
11. सांस्कृतिक विरासत – मनुष्य अपनी योग्यता, बुद्धिशक्ति, कला, कौशल्य द्वारा जो कुछ प्राप्त किया है, सर्जन किया है उसे सांस्कृतिक विरासत कहते हैं ।
12. पाटोला – पाटोला पाटण का एक प्रसिद्ध रेशमी वस्त्र परिधान है जिसे दोनों तरफ पहना जाता है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

नीचे दिए गये विभाग ‘A’ से विभाग ‘B’ के साथ सही क्रम से जोडिए: 

1.

विभाग-A विभाग-B
1. संगीत मकरंद 1. अमीर खुशरो
2. संगीत रत्नाकर 2. पंडित अहोबल
3 संगीत पारिजात 3. पंडित सारंगदेव
4. तूती-ए-हिन्द 4. पंडित नारद
5. नाट्यशास्त्र 5. भरतमुनि

उत्तर:

विभाग-A विभाग-B
1. संगीत मकरंद 4. पंडित नारद
2. संगीत रत्नाकर 3. पंडित सारंगदेव
3 संगीत पारिजात 2. पंडित अहोबल
4. तूती-ए-हिन्द 1. अमीर खुशरो
5. नाट्यशास्त्र 5. भरतमुनि

2.

विभाग-A विभाग-B
1. कांजीवरम 1. पाटोला
2. बांधनी 2. ढाका
3. मलमल 3. राजस्थान
4. पाटण 4. साडी
5. कश्मीर 5. गलीचा

उत्तर:

विभाग-A विभाग-B
1. कांजीवरम 4. साडी
2. बांधनी 3. राजस्थान
3. मलमल 2. ढाका
4. पाटण 1. पाटोला
5. कश्मीर 5. गलीचा

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

3.

विभाग-A विभाग-B
1. भरतनाट्यम् नृत्य 1. तमिलनाडु
2. कुचीपुड़ी नृत्य 2. आंध्र प्रदेश
3. कथकली नृत्य 3. केरल
4. मणिपुरी नृत्य 4. मणिपुर

उत्तर:

विभाग-A विभाग-B
1. भरतनाट्यम् नृत्य 1. तमिलनाडु
2. कुचीपुड़ी नृत्य 2. आंध्र प्रदेश
3. कथकली नृत्य 3. केरल
4. मणिपुरी नृत्य 4. मणिपुर

4.

विभाग-A विभाग-B
1. गरबा 1. कालिदास
2. भावप्रधान नाटक 2. भरतमुनि
3. देवासुर संग्राम 3. भवाई
4. विक्रमोवीयम् 4. गरबा

उत्तर:

विभाग-A विभाग-B
1. गरबा 4. गरबा
2. भावप्रधान नाटक 3. भवाई
3. देवासुर संग्राम 2. भरतमुनि
4. विक्रमोवीयम् 1. कालिदास

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:

प्रश्न 1.
प्राचीन समय में मिट्टी से कौन-कौन सी वस्तुएँ बनती थी ?
उत्तर:
प्राचीन समय में मिट्टी से खिलौने, घड़े, कुल्हड़, हाँडी, दिए, चूल्हे तथा अनाज संग्रह की कोठियाँ बनती थी ।

प्रश्न 2.
भारत में प्राचीन काल की मिट्टी की वस्तुओं के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए है ?
उत्तर:
लोथल, मोहे-जो-दड़ो तथा हड़प्पा संस्कृति से मिट्टी की वस्तुओं के अवशेष प्राप्त हुए है ।

प्रश्न 3.
हाथ से बने मिट्टी के प्राचीन बर्तनों के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए है ?
उत्तर:
दक्षिण भारत में नागार्जुन कोड और गुजरात के लाँघणज से प्राप्त हुए है ।

प्रश्न 4.
प्राचीन समय में चमड़े से बनी पानी के उपयोग की दो वस्तुओं के नाम लिखिए ।
उत्तर:
प्राचीन समय में कुएँ से पानी निकालने के लिए मशक और पानी ले जाने के लिए चमड़े की पखाल का उपयोग होता था ।

प्रश्न 5.
कथकली को किन लोगों ने देश-विदेशों में पहचान दी है ?
उत्तर:
श्री वल्लथोल, कलमंडलम, कृष्ण प्रसाद और शिवारमन् आदि ने कथकली को पहचान दी है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 6.
कथकली का नाम किसके पीछे पड़ा है ?
उत्तर:
कथकली शब्द पौराणिक महाकाव्यों, महाभारत के प्रसंगों और संस्कृत मलयालम मिश्रित नाटकों पर पड़ा है ।

प्रश्न 7.
रास नृत्य में कैसे वस्त्र पहने जाते है ?
उत्तर:
रास खेलते समय स्त्रियाँ भरतगुंथन से भरे चणिया-चोली और पुरुष केडिया-धोती के परंपरागत पोशाक पहनते है ।

प्रश्न 8.
गुजराती नाट्यकला में किन लोगों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है ?
उत्तर:
जयशंकर सुंदरी, अमृत नायक, बापुलाल नायक, प्राणसुख नायक, दिना पाठक, जशवंत ठाकर, उपेन्द्र त्रिवेदी, प्रवीण जोषी, सरिता जोषी, दीपक घीवाला आदि ।

प्रश्न 9.
भास की महाभारत पर आधारित कृतियाँ कौन-कौन सी है ?
उत्तर:
कर्णभार, उरूभंग और दूतवाक्यम् महाभारत पर आधारित है ।

प्रश्न 10.
मणिपुरी नृत्य के प्रसिद्ध नृत्यकार कौन-कौन है ?
उत्तर:
आमोबीसिंग आतोम्बोसिंग, गुरु विपिन सिन्हा, नयना झवेरी, निर्मल मेहता आदि ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 11.
भवाई नृत्य में कौन-से वेश धारण किये जाते है ?
उत्तर:
भवाई नृत्य में रामदेव, झंडा झूलने का वेश, कुजोड़ा का वेश धारण किया जाता है ।

प्रश्न 12.
भवाई नृत्य की क्या विशेषता है ?
उत्तर:
कम खर्च के साथ लोकशिक्षण और मनोरंजन करना है ।

प्रश्न 13.
डाँग के कौन से आदिवासी नृत्य की शैलियाँ प्रचलित है ?
उत्तर:
‘माली का चालो’ और ‘ठाकर्या चालो’ नृत्य डांग में प्रसिद्ध है ।

प्रश्न 14.
कथक नृत्य के मुख्य नृत्यकार कौन-कौन है ?
उत्तर:
पंडित श्री बिरजू महाराज, सितारादेवी और कुमुदिनी लाखिया आदि ।

प्रश्न 15.
भरतनाट्यम् से संबंधी कौन-कौन से ग्रन्थ है ?
उत्तर:
भरत मुनि रचित ‘नाट्यशास्त्र’ और नंदीकेश्वर रचित ‘अभिनवदर्पण’ भरतनाट्यम् पर आधारित है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 16.
भरतनाट्यम् के मुख्य नृत्यकार कौन-कौन है ?
उत्तर:
अभिनेत्रियाँ हेमामालिनी और वैजयंतिमाला मुख्य नृत्यकार है ।

प्रश्न 17.
कुचीपुड़ी नृत्य के मुख्य नृत्यकार कौन-कौन है ?
उत्तर:
गुरु प्रहलाद शर्मा, राजा रेड्डी, यामिनी रेड्डी, शोभा नायडु आदि कुचीपुड़ी के मुख्य नृत्यकार है ।

प्रश्न 18.
गुजरात में अकीक कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर:
गुजरात में अहमदाबाद, सुरत, खंभात और राणपुर क्षेत्रों में अकीक प्राप्त होता है ।

प्रश्न 19.
भारतीय संगीत विश्व में किस दृष्टि से अलग है ?
उत्तर:
भारतीय संगीत विश्व में ताल, लय और स्वरों की दृष्टि से अलग है ।

प्रश्न 20.
भारतीय संगीत के कौन-से पाँच राग है ?
उत्तर:
भारतीय संगीत के पाँच राग (1) श्री (2) दीपक (3) हिंडोल (4) मेध और (5) भैरवी है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 21.
सांस्कृतिक विरासत किसे कहते हैं ?
उत्तर:
मनुष्य ने अपनी बुद्धि, योग्यता, कला, ज्ञान, कौशल्यता से जो कुछ विकसित किया है और सर्जित किया है उसे सांस्कृतिक विरासत कहते हैं ।

प्रश्न 22.
प्राचीन भारत की चौसट कलाओं में अग्रिम कलाएँ कौन-सी है ?
उत्तर:
प्राचीन भारत की चौसठ कलाओं में हस्तकला, कारीगरी, हुन्नर, चित्र, संगीत, नाट्य और नृत्य श्रेष्ठ मानी जाती है ।

प्रश्न 23.
प्राचीन भारत के कौन-कौन से वस्त्र प्रसिद्ध थे ?
उत्तर:
प्राचीन भारत में राजस्थान की बांधनी, पाटण का पाटोला, कांजीवरम की साड़िया और कश्मीर के हस्तकला के गलीचे प्रसिद्ध थे ।

प्रश्न 24.
ढाका के मलमल की क्या विशेषता थी ?
उत्तर:
ढाका की मलमल का ताका माचिस की डिब्बी में समा जाता था और साड़ी अंगूठी से गुजर जाती थी ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:

प्रश्न 1.
संगीत मकरंद का वर्णन कीजिए ।
उत्तर:
संगीतशास्त्र के ज्ञाता पंडित नारद ने ई.स. 900 के समय दरम्यान की थी ।

  • इस ग्रन्थ में 19 प्रकार की वीणा और 101 प्रकार के ताल का वर्णन है ।

प्रश्न 2.
संगीत पारिजात की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
ई.स. 1665 में पं. अहोबल ने उत्तरी हिन्दुस्तानी संगीत पद्धति के लिए खूब ही महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ की रचना की थी ।

  • उन्होंने प्रत्येक राग अन्य राग से होने और उसका स्वतंत्र अस्तित्व होने की जानकारी दी थी ।
  • इसमें 29 प्रकार के स्वरों का वर्णन है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 3.
भारत के जरीकाम के विकास की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
जरीकला भारत में प्राचीन समय से पायी जाती है ।

  • चाँदी और सोने के तार के रूप में बनाकर उसका उपयोग भरत, बुनाई, कला द्वारा कीमती वस्त्रों को सजाया जाता था ।
  • भारत में जरीकाम के हुन्नर के लिए सुरत शहर प्रसिद्ध है ।
  • साड़ी, बैस, सूट, विवाह के वस्त्रों में जरी की किनारी लगाने के लिए सूरत के कारीगर प्रसिद्ध है

प्रश्न 4.
कथक नृत्य की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
‘कथन करे सो कथक कहावे’ वाक्य पर से कथक शब्द बना है ।

  • महाभारत में श्रीकृष्ण और गोपियों के साथ नृत्यों की कला पर आधारित कथक नृत्य को वैष्णव संप्रदाय की शृंगार भक्ति के साथ उत्तर भारत में विकास हुआ था ।
  • इसमें पैर पर गोल-गोल घूमना और नृत्य के प्रसंगों को प्रदर्शित किया जाता है ।
  • नृत्य में स्त्रियाँ चुड़ीदार पायजामा और ऊपर घेरदार वस्त्र पहनते है ।
  • पंडित श्री बिरजु महाराज, सितारा देवी और कुमुदिनी लाखिया ने इस कला को जीवंत रखा है ।।

प्रश्न 5.
कुचीपुड़ी नृत्य की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
इस नृत्य का विकास 15वी सदी में हुआ था ।

  • मुख्यतः स्त्री सौंदर्य के वर्णन पर आधारित और स्त्रियों और पुरुषों दोनों द्वारा किया जानेवाला नृत्य में भारतीय नृत्य की मुद्राएँ बनायी जाती है ।
  • इस नृत्य का संबंध आंध्र प्रदेश से है । गुरु प्रहलाद शर्मा, राजा रेड्डी, शोभा नायडु, यामिनी रेड्डी इसके प्रसिद्ध नृत्यकार है ।

प्रश्न 6.
भारत की जड़ाऊ कला के विकास की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
जड़ाऊ कला भारत की एक प्राचीन कला है ।

  • भारत में राजा-महाराजा, सम्राट, अन्य शासक और उस समय के श्रीमंत आदि जो स्वर्ण अलंकार धारण करते थे उसमें हीरे, मोती, माणेक जैसे कीमती रत्न जड़वाते थे ।
  • गले का हार, बाजुबंद, कड़े, मुकट, अंगूठी, नथ आदि में रत्न जड़वाते है ।
  • विशेष निपुणता धारण करनेवाले कारीगर इस कला में निपुण थे ।
  • राजस्थान का बीकानेर जड़ाऊ कला के लिए प्रसिद्ध है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 7.
पाटोला की कला की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
पाटण में बननेवाला पाटोला एक विशेष प्रकार का परिधान है ।

  • पाटोला की कला 850 वर्ष पुरानी है ।
  • यह रेशमी वस्त्र है जिसे दोनों तरफ से पहना जाता है ।
  • पाटोला वर्षों तक चलता है, उसका रंग नहीं जाता है और यह फटता नहीं है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्दासर दीजिए:

प्रश्न 1.
भारत की चित्रकला के विकास की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
सभी कलाओं में श्रेष्ठ चित्रकला मानी जाती है ।

  • रंग और रेखाओं के माध्यम से कला और सौन्दर्य का रसपान कराती चित्रकला में प्रकृति के जड़ और चेतन स्वरूपों में रहे विविध भावों का दर्शन कराने की क्षमता है ।
  • लगभग 5000 वर्ष पुरानी हड़प्पीय संस्कृति के अवशेषों में से भारतीय चित्रकला के सबूत मिले है ।
  • पुरातत्त्व विभाग द्वारा समय-समय पर होनेवाले उत्खननों में भी भारतीय चित्रकला के नमूने मिले है ।
  • पाषाणयुग के आदिवासी चित्रों के गुफा चित्रों में पशु-पक्षियों का आलेखन है ।
  • हड़प्पा के लोग मिट्टी के बर्तनों पर फूल-पौधों और भौमितिक आलेखन करते थे ।
  • मध्यप्रदेश में हाथी, गेन्डे, हिरण इत्यादि के चित्र प्राप्त हुए है । अजंता-इलोरा की गुफाओं के चित्र भारतीय कला के बेजोड़ नमूने है ।
  • भारत में पारंपरिक रूप से शुभ अवसरों पर स्वास्तिक, कलश, गणेश के चित्र और रंगोलियाँ बनाई जाती थी ।

प्रश्न 2.
भारत की काष्ठकला की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
मानव का शुरुआत से ही वृक्षों और वन्य जीवों के साथ संबंध रहा है ।

  • पहले ईंधन और मकान बनाने में ।
  • कड़ी से मूर्तियाँ, बालकों के खिलौने, खिड़की, दरवाजे, चारपाई, चौकी, झूले, अलमारी, सिंहासन, कुर्सियाँ, जालियाँ, अटारियाँ आदि पर खुदाई करके (शिल्प करके) बनाते थे ।
  • गुजरात में संखेडा फर्निचर, लकड़ी के झूले तथा ईडर खिलौनों के लिए प्रसिद्ध है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखिए:

प्रश्न 1.
नाट्य कला की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
मनोरंजन के साथ संस्कार भारतीय नाट्यकला की विशेषता रही है ।

  • नाटक का संचालन करनेवाले सूत्रधार और समझ के साथ मनोरंजन करवाते विदूषक की जोड़ी के साथ नाटक भारत की एक महत्त्वपूर्ण पहचान है ।
  • भरतमुनि द्वारा रचित ‘नाट्यशास्त्र’ ने नाट्यकला को प्रचलित किया है ।
  • नाट्यकला यह नाट्यलेखन और मंचन द्वारा रंगमंच पर दृश्य-श्राव्य और अभिनय के त्रिवेणी संगम के साथ बालवृद्धों का मनोरंजन और लोकशिक्षण करती भारत की प्राचीन कला है ।
  • इस कला में सभी कलाओं का समन्वय होने का वर्णन भरतमुनि ने किया – ‘ऐसा कोई शास्त्र नहीं, ऐसी कोई शिल्प नहीं, ऐसी कोई विद्या नहीं, ऐसा कोई कर्म नहीं, जो नाट्य कला में नहीं हो ।’
  • भरत मुनि रचित प्रथम नाट्य कथानक ‘देवासुर संग्राम’ था ।
  • संस्कृत साहित्य में महाकवि भास ने महाभारत आधारित ‘कर्णभार’, ‘ऊरूभंग’ और ‘दूतवाक्यम्’ जैसे नाटकों की विरासत हमें दी है ।
  • जबकि महाकवि कालिदास के ‘अभिज्ञान शाकुंतलम्’, ‘विक्रमोवर्शीयम्’ तथा ‘मालविकाग्निमित्रम्’ नाटक सबसे प्रसिद्ध रचनाएँ है ।
  • प्राचीन समय में नाट्यकला क्षेत्र में अनेक नाट्यकार हुए, जिन्होंने संस्कृत नाट्यकला को समृद्ध बनायी है ।
  • गुजराती नाट्यकला में जयशंकर तक के नाम मुख्य माने जाते है ।
  • अमृत नायक, बापुलाल नायक, प्राणसुख नायक, दिना पाठक, जशवंत ठाकर, उपेन्द्र त्रिवेदी, प्रवीण जोशी, सरिता जोशी, दीपक घीवाला आदि को महत्त्वपूर्ण नाट्यकार माने गये है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 2.
गुजरात के अन्य प्रकार के विशिष्ट नृत्यों की संक्षिप्त में जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
(1) गोफगूंथन नृत्य: यह नृत्य ढोल के बिना संगीत के ताल, मांडवा, खंभा या वृक्ष के साथ रस्सी बांधकर उसके छोर के नीचे समूह में खड़े नृत्यकार पकड़कर (एक हाथ में छोर – दूसरे हाथ में डाँडिया) बेल के आकार में एक अंदर और एक बाहर इस तरह गोल घूमते हुए गूंथन बाँधते है और उसे छोड़ते है ।

(2) सीदियों का धमाल नृत्य: सीदी मूलत: अफ्रीका के है और वर्तमान में गिर के मध्य में जांबुर में बसे सिदियों का यह नृत्य है । मशीरा (नारियल के खोल में कोडिया भरकर उसके ऊपर कपड़ा बाँधते है ।) तालबद्ध खड़खड़ाट के साथ मोरपंख का झुण्ड और छोटे-छोटे ढोल के साथ गोलाकार घूमकर गाते हुए नृत्य करते है । हो-हो के आरोह-अवरोह के साथ गाया जाता यह नृत्य पहाड़ी और जंगल में पड़छंद उठते हो ऐसा लगता है । पशु-पक्षियों की आवाज करते हुए समूह में नृत्य करते है ।

(3) मेरायो नृत्य, पढ़ार नृत्य और कोलियों व मेर का नृत्य : बनासकांठा के वाव क्षेत्र में सरखड और झुंझाली जैसे ऊँचे घास से तोरण बांधकर, मेरायो बांधकर ढोल की आवाज के साथ तलवार के दाव-पेच जैसा नृत्य मेरायो नृत्य कहते हैं । सुरेन्द्रनगर में पढ़ार जाति के लोग पढ़ार नृत्य करते है, जो डांडिया और मंजीरा के साथ ताल और लय से होता है । शरीर पर जमीन सरसों लेकर बैठे होते है । सागर की लहरों पर हिलोरे लेती नाव जैसे दृश्य बनाते है ।

सौराष्ट्र के कोलियों का कोलीनृत्य में वे सिर पर मधासिया, टेड़ी गोल पकड़ी और उसके छेड़े में हरे रंग का पट्टा और रंगीन भेट पहनकर यह नृत्य करते है । इसी तरह सौराष्ट्र में मेर तथा भरवाड़ जाति के नृत्य भी प्रसिद्ध है ।

प्रश्न 3.
प्राचीन भारत में संगीत कला के क्षेत्र में हुए विकास की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
भारतीय संगीत अन्य देशों से ताल, लय और स्वरों की दृष्टि से अलग है ।

  • सामवेद को संगीत की गंगोत्री माना जाता है । सामवेद की ऋचाएँ भी संगीत के साथ तालबद्ध गानी होती है ।
  • संगीत में गायन और वादन का समावेश होता है ।
  • भारतीय संगीत में सा, रे, ग, म, प, ध, नी ये 7 स्वर होते है ।
  • भारतीय संगीत के दो प्रकार (1) लोक संगीत (2) शास्त्रीय संगीत है ।
  • भारतीय संगीत के 5 राग (1) श्री (2) दीपक (3) हिंडोल (4) मेघ और (5) भैरवी है ।
  • ये पाँचों राग भगवान शंकर के पँचमुख से उत्पन्न हुए माने जाते है ।
  • अलाउद्दीन के समय शायरी और संगीत के क्षेत्र में योगदान के कारण अमीर खुशरो को तूती-ए-हिन्द की उपमा दी गयी थी ।
  • 15वीं सदी और 16वी सदी में भक्ति आन्दोलन के समय सुरदास, कबीर, चैतन्य महाप्रभु, मीराबाई और नरसिंह मेहता ने भजन, कीर्तन द्वारा भारत में एक भक्तिमय वातावरण उत्पन्न किया था ।
  • 15वीं सदी में बाबा हरिदास के शिष्य बैजु बावरा तथा गुजरात में सगी और जुड़वा बहनों ताना और रीरी ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था ।

संगीत की पुस्तकें:

(1) संगीत मकरंद: इस ग्रन्थ की रचना पं. नारद ने ई.स. 900 के अरसे में की थी ।
* इस ग्रन्थ में 19 प्रकार की वीणा और 101 प्रकार के ताल का वर्णन है ।

(2) संगीत रत्नाकर: इस ग्रन्थ की रचना पं. सारंगदेव ने की थी ।
* पं. विष्णुनारायण भातखंड ने ‘संगीत रत्नाकर’ को भारतीय संगीत का सबसे अधिक प्रमाणिक ग्रन्थ माना है ।
* संगीत के अंगों को समझने के लिए यह बेजोड़ माना जाता है ।

(3) संगीत पारिजात: इस ग्रन्थ की रचना सन् 1665 में पंडित अहोबल ने की थी ।
* उन्होंने प्रत्येक राग अन्य राग से अलग होने तथा उसका स्वतंत्र अस्तित्व तथा विशेषता होने को समझाया है ।
* इसमें 29 प्रकार के स्वरों का वर्णन है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

निम्नलिखित विधानों के कारण स्पष्ट कीजिए:

प्रश्न 1.
विविधता विश्व में भारत की अमीट छाप है ।
उत्तर:
भारत की सर्वव्यापक और सबको समाविष्ट करनेवाली है ।

  • प्राचीन काल से वर्तमान काल तक विविध जातियों का आगमन और परिवर्तन के अनुसार हस्तकला, गृह कारीगरों, चित्र तथा नृत्य कला सहित विविध ललितकलाओं का समावेश होता है । ये भारत की वैविध्य विरासत का दर्शन कराते है और विश्व में भारत की अमीट छाप छोड़ते है ।

प्रश्न 2.
हस्तकला भारत की एक महत्त्वपूर्ण पहचान है ।
उत्तर:
भारतीय सांस्कृतिक विरासत का सौंदर्य भारतीय कारीगरों का हुन्नर परंपरा में समाया हुआ है ।

  • भारत के सामूहिक जीवन को उन्होंने, उनकी कला-कारीगरी और हुन्नर उद्योग द्वारा कुशलता विकसीत की है ।
  • भरत गूंथन काष्ठकला, मिट्टी कला, धातुकाम, चित्रकला, चर्म उद्योग, मीना कारीगरी, नक्काशीकार्य, अकीक और हीरे से संलग्न कौशल्यपूर्ण कारीगरी, शिल्प-स्थापत्य, हस्तकला से जुड़े कार्यों ने भारत की एक महत्त्वपूर्ण पहचान दी है ।

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:

प्रश्न 1.
रास नृत्य:
उत्तर:
रास अर्थात् गोलाकार घूमकर नृत्य के साथ घूमना ।

  • हमारे यहाँ नरसिंह मेहता ने रासलीला बतायी थी ऐसी कथा है ।
  • गुजरात में अधिकांशतः नवरात्रि तथा जन्माष्टमी जैसे त्यौहारों में रास खेला जाता है ।
  • रास का एक प्रकार दांडिया रास है परंतु गागर और हाँडी लेकर भी रास किया जाता है ।
  • वैष्णव संप्रदाय का प्रभाव बढ़ने से रास नृत्य का प्रभाव अधिक बढ़ा है ।
  • रास खेलने में स्त्रियाँ भरत परे हुए चणिया-चोली और पुरुष केडिया-धोती की परंपरागत पोशाक है ।

प्रश्न 2.
मणिपुरी नृत्य:
उत्तर:
मणिपुरी प्रजा प्रत्येक उत्सव पर नृत्य करती है ।

  • मणिपुरी नृत्य शैली मुख्यत: श्रीकृष्ण की बाललीला और रासलीला पर आधारित है ।
  • मणिपुरी नृत्य के लास्य और तांडव ये दो प्रकार है ।
  • इस नृत्य के समय रेशम का ब्लाऊज पहनकर कमर पर पट्टा बाँधा जाता है तथा नीचे घेरदार हरे रंग की चणिया ‘कुमान’ पहनते है ।
  • गुरु आमोबीसिंग, आतोम्बोसिंग, गुरु विपिन सिन्हा, नयना झवेरी, निर्मल मेहता आदि ने इस नृत्य को प्रसिद्ध किया है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 2 भारत की साँस्कृतिक विरासत : परंपराएँ हस्तकला और ललितकलाएँ

प्रश्न 3.
धातुकला का प्राचीन काल में विकास:
उत्तर:
पाषाणयुग के बाद धातुकला का विकास हुआ था ।

  • लोथल के कारीगर धातुओं से बने दांतरे, करवत, आरी, सूई जैसी काँसे और तांबे के औजार बनाते थे ।
  • इसके उपरांत धातु के औजार, बर्तन, मूर्तियाँ और पात्र बनाते थे ।
  • युद्धों के लिए शस्त्र भी धातु से बनते थे ।
  • सोने-चाँदी जैसे धातुओं के उपयोग गहनों में होता था । ताँबा, पीतल, काँसे जैसी धातुओं का उपयोग बर्तन और मूर्तियाँ बनाने में तथा लोहे का उपयोग औजारों और हथियारों के निर्माण में होता था ।

प्रश्न 4.
भरतनाट्यम्:
उत्तर:
भरतनाट्यम् का उदभव स्थान तमिलनाडु का तांजोर जिला है ।

  • भरत मुनि द्वारा रचित ‘नाट्यशास्त्र’ और नंदिकेश्वर द्वारा रचित ‘अभिनव दर्पण’ भारत नाट्यम् पर आधारित ग्रन्थ है ।
  • मृणालिनी साराभाई, गोपीकृष्ण, अभिनेत्री हेमामालिनी, वैजयन्तिमाला मुख्य नृत्यकार है ।

प्रश्न 5.
अकीक काम:
उत्तर:
नदी घाटी प्रदेशों में पाया जानेवाला एक कीमती पत्थर अकीक होता है । उसमें अकीक, चकमक और अर्द्धपारदर्शक सुन्दर लाल पत्थर मुख्य है ।

  • विशेषकर सिलिकायुक्त – मिश्रित भूरे और सफेद रंग का पत्थर अकीक होता है ।
  • गुजरात में अहमदाबाद, सुरत, खंभात और राणपुर क्षेत्रों से अकीक प्राप्त होता है ।
  • अकीक का उपयोग अलंकारों में जड़ने के लिए खंभात में होता है ।
  • खंभात के कारीगर अकीक को विभिन्न जेवरातों में जड़नेलायक बनाते है । इससे माला और मणके भी बनते है ।

प्रश्न 6.
गुजरात में भरत-गूंथन कला:
उत्तर:
कपड़े पर भरत-गूंथन कार्य गुजरात में कच्छ, सौराष्ट्र आदि में स्त्रियों का गृह व्यवसाय है ।

  • चंदरवा, शान तोरण, चाकला, ओछाड, तकिया, पारणा के उपरांत केडिया नामक वस्त्रों पर भरत-गूंथन की कला की परंपरा आज भी प्रसिद्ध है।
  • भरत-गूंथन से सज्जे गादले, रजाई पर भौमितिक और विविध आकृति प्रधान कृतियों के साथ भी पाया जाता है ।
  • कच्छ के बन्नी क्षेत्र में ‘जत’ जाति भरत कला के लिए विशेष प्रसिद्ध है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *