GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 16 आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण

Gujarat Board GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 16 आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण Important Questions and Answers.

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 16 आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्दासर दीजिए:

प्रश्न 1.
उदारीकरण किसे कहते हैं ? उदारीकरण के लिए क्या प्रावधान किये गये ?
उत्तर:
उदारीकरण – सरकार द्वारा निजी क्षेत्र पर अंकुश नियंत्रण को कम करके और विकास को प्रोत्साहन देने की प्रक्रिया को उदारीकरण कहते हैं । शुरुआती चरण में उदारीकरण के तहत निम्न आर्थिक सुधार किये गये : 18 उद्योग सार्वजनिक साहस के लिए आरक्षित थे । उनके सिवाय अन्य उद्योगों के लिए परवाना पद्धति समाप्त की गयी । रेलवे, अणुक्षेत्र और संरक्षण के सिवाय सभी क्षेत्रों में निजी क्षेत्र के लिए द्वार खुले रखे गये । उद्योगों के लिए अनिवार्य रजिस्ट्रेशन प्रथा समाप्त कर दी गयी । प्रदूषण न फैलाएँ और पर्यावरण के लिए जोखमी न हो ऐसे उद्योगों की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार की मंजूरी लेने की व्यवस्था को रद्द किया गया ।

प्रश्न 2.
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बनने से भारत को होनेवाले लाभों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:

  • विश्व व्यापार में भारत का हिस्सा 0.5% था । अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि होने से हमारे निर्यातों में वृद्धि हुई और जिसके कारण विश्व व्यापार में हमारा हिस्सा बढ़कर 1% हो गया ।
  • WTO का सदस्य बनने से हमारी तैयार वस्तुओं का निर्यात बढेगा ।
  • WTO का सदस्य बनने से भारत अपनी कृषि उपजों के निर्यात में वृद्धि करेगा ।
  • निर्यात में वृद्धि होने से आयात पर दबाव घटेगा और विदेशी मुद्रा में वृद्धि होगी ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:

प्रश्न 1.
उदारीकरण की हानियाँ बताइए ।
उत्तर:
निजी क्षेत्रों में अंकुश कम होने के उपरांत एकाधिकार में कमी नहीं हुई ।

  • मात्र औद्योगिक क्षेत्र पर ही बल दिया गया, कृषि क्षेत्र का विकास कम हुआ ।
  • आय की असमानता बढ़ी ।
  • आयात बढ़ने और निर्यात घटने से विदेशी कर्ज में वृद्धि हुई ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 16 आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण

प्रश्न 2.
वैश्विकरण में कौन-से सुधार किये गये ?
उत्तर:
वैश्विकरण में निम्न सुधार किये गये :

  • दो देशों के बीच व्यापार के अवरोध दूर करना ।
  • ऐसी परिस्थितियों का निर्माण करना जिससे दो देशों के बीच पूँजी की अदलाबदली आसानी से हो सके ।
  • तकनिकी की बदला-बदली के अवरोध दूर करना ।
  • विश्व के विभिन्न देशों के बीच श्रम की अदला-बदली मुक्त रूप से करना ।

प्रश्न 3.
वैश्विकरण की हानियाँ बताइये ।
उत्तर:
वैश्विकरण से गरीबी और बेरोजगारी की समस्या हल करने में अधिक सफलता नहीं मिली ।

  • विकासशील देशों के निर्यात वृद्धि द्वारा जो लाभ मिलना चाहिए वह पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल सका ।
  • वैश्विकरण का लाभ बड़े उद्योगों को अधिक मिला है जबकि छोटे उद्योगों को लाभ कम मिला है ।

प्रश्न 4.
विश्व व्यापार संगठन के कार्य बताइए ।
उत्तर:
बहुराष्ट्रीय व्यापार और उसको लगते करारों के लिए आवश्यक ढाँचा तैयार कर करारों को लागु करवाना ।

  • विश्व व्यापार संगठन बहुराष्ट्रीय व्यापार के लिए हुई चर्चा-विचारणा और वार्ताओं के लिए ‘फोरम’ के रूप में कार्य करना ।
  • WTO भेदभावहीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहन देता है ।
  • विभिन्न देशों की अपनी राष्ट्रीय नीति का अनुसरण करते हो उसका अवलोकन करता है और आवश्यक सुधार (कमी वृद्धि) का परामर्श देता है ।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:

प्रश्न 1.
आजादी के बाद विकास हेतु भारत में किन नीतियों को घोषित किया गया ?
उत्तर:
आजादी के बाद समय-समय पर वित्तीय नीति, राजकोषीय नीति और औद्योगिक नीतियों की घोषणा की गयी ।

प्रश्न 2.
सरकार ने आर्थिक नीतियों को नया स्वरूप देने का निर्णय क्यों किया ?
उत्तर:
पूर्व नीतियों से विकास में मिली असफलता के कारणों की जाँच करके भूतकाल में की गयी भूलों को सुधारने के लिए विभिन्न आर्थिक नीतियों को नया स्वरूप देने का निर्णय किया ।

प्रश्न 3.
नई आर्थिक नीति के विषय क्या थे ?
उत्तर:

  1. उदारीकरण
  2. निजीकरण और
  3. वैश्विकरण ।

प्रश्न 4.
सरकार ने कौन-से तीन उद्योग अपने पास आरक्षित रखे है ?
उत्तर:
रेलवे, अणु और संरक्षण उद्योगों में सरकार का एकाधिकार है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 16 आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण

प्रश्न 5.
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब और क्यों की गयी थी ?
उत्तर:
UNO द्वारा विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1 जनवरी, 1995 के दिन स्वीट्जरजैण्ड के जीनेवा शहर में की गयी ।

प्रश्न 6.
प्रथम पृथ्वी परिषद कब और कहाँ आयोजित हई ?
उत्तर:
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रथम पृथ्वी परिषद स्वीडन के स्टोकहोम में आयोजित की गयी ।

प्रश्न 7.
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों ने किस संस्था की स्थापना की है ?
उत्तर:
इसके लिए ‘प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ की स्थापना की गयी है ।

प्रश्न 8.
स्थायी विकास किसे कहते हैं ?
उत्तर:
स्थायी विकास अर्थात् प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार द्वारा किया गया विकास ।

प्रश्न 9.
वैश्विकरण किसे कहते हैं ?
उत्तर:
देश की बाजार को विश्व बाजार के साथ जोड़ना, उसका हिस्सा बनाना वैश्विकरण कहलाता है ।

प्रश्न 10.
राजकोषीय नीति अर्थात् क्या ?
उत्तर:
राज्य की आय और खर्च संबंधी नीति को राजकोषीय नीति कहते हैं ।

निम्नलिखित विषयों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:

प्रश्न 1.
प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन की व्यूहरचना :
उत्तर:
पुनः प्राप्त हो सके ऐसे प्राकृतिक संसाधनों जैसे कृषिलायक जमीन, वन, जल संपत्ति आदि का उपयोग उनकी गुणवत्ता बनी रहे इस तरह से करना ।

  • जिन प्राकृतिक साधनों का एक ही बार उपयोग हो सके जैसे कोयला, पेट्रोलियम, खनिज आदि का विवेकपूर्ण उपयोग करे ।
  • वाहन खर्च कम हो इस तरह उद्योगों का स्थान निश्चित करना और उद्योगों को पर्यावरण मित्र टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़े ऐसे करना ।
  • जिन साधनों का एक से अधिक उपयोग हो सके, उनका अधिकतम उपयोग करना । जैसे जैसे भिन्न-भिन्न सिंचाई योजनाओं का एक से अधिक उपयोग । उदाहरण : बीजली उत्पादन, बाढ़ नियंत्रण, परिवहन आदि ।
  • प्राकृतिक साधनों का दुरूपयोग न हो, औद्योगिक कचरे का बिन आयोजित निकाल, जेहरीली रसायनों, बढ़ती गंदी बस्तियाँ आदि को रोकना और नियंत्रित करना ।
  • उत्पादन के सभी क्षेत्रों में सौर और पवन ऊर्जा जैसी बिनपरंपरागत ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने पर बल देने ।

प्रश्न 2.
विश्व व्यापार संगठन :
उत्तर:
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1995 में संयुक्त राष्ट्रसंघ के सभ्य देशों द्वारा की गई । इसका मुख्य केन्द्र ‘जीनिवा’ है, इसके उद्देश्य निम्नांकित हैं :
उद्देश्य :

  1. विश्व के देशों में हो रहे व्यापार के अवरोधों को दूर किया जाय ।
  2. विदेश व्यापार में हो रहे उद्योग संरक्षण को दूर किया जाय ।
  3. देशों के मध्य हो रहे व्यापार में निहित भेदभाव की नीति दूर की जाय ।
  4. पारदर्शी व्यापार पद्धति के विकास हेतु उदारीकरण प्रक्रिया को गति देना ।
  5. इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी के विकास द्वारा वैश्विक स्तर पर वित्त बाजार का विकास किया जाय ।
  6. पूँजी की मुक्त फेर-बदल हेतु प्रयास किया जाय ।

कार्य : विश्व व्यापार संगठन ने उद्देश्य सिद्धि करने के लिए निम्न कार्य हस्तगत किये हैं ।

  • बहुलक्षी व्यापार करार अमल हेतु आवश्यक ढाँचे की रचना ।
  • विवादों के समाधान हेतु आवश्यक नियम की व्यवस्था एवं विधि ।
  • वैश्विक आर्थिक नीतियों में सुसंगतता लाने हेतु आंतर्राष्ट्रीय वित्तफंड और विश्व बैंक का सहकार ।
  • चीजें, सेवाएँ और बौद्धिक संपत्ति के व्यापार हेतु विविध समितियों की रचना ।

निम्नलिखित शब्दों की संकल्पना समझाइए:

1. आर्थिक उदारीकरण – सरकार की औद्योगिक नीति द्वारा निजी क्षेत्र के अंकुश और नियंत्रणों में क्रमश: कम करने और विकास को प्रोत्साहन देने की नीति को उदारीकरण कहते हैं ।
2. निजीकरण – एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें राज्य हस्तगत औद्योगिक साहसों की मालिकी अथवा उसका संचालन निजी क्षेत्र में सौंपने की प्रक्रिया ।
3. वैश्विकरण – वैश्विकरण अर्थात् देश के अर्थतंत्र को विश्व के अर्थतंत्र के साथ जोड़ने की प्रक्रिया जिसके परिणामस्वरूप वस्तुओं, सेवाओं, टेक्नोलॉजी का और श्रम का प्रवाह विश्व में सरलता से प्राप्त हो ।
4. स्थायी विकास – भावि पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरी करने की क्षमता को नुकसान पहुँचाएँ बिना वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताएँ संतुष्ट करना । स्थायी विकास कहलाता है ।

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 16 आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:

प्रश्न 1.
आजादी के बाद भारत ने विकास के लिए ……………. मार्ग अपनाया ।
(A) आयोजन
(B) निजीकरण
(C) राष्ट्रीयकरण
(D) शहरीकरण
उत्तर:
(A) आयोजन

प्रश्न 2.
भारत सरकार ने नयी आर्थिक नीति कब घोषित की थी ?
(A) 1951
(B) 1971
(C) 1991
(D) 2001
उत्तर:
(C) 1991

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में से कौन-सा विषय नई आर्थिक नीति का नहीं है ?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्विकरण
(D) राष्ट्रीयकरण
उत्तर:
(D) राष्ट्रीयकरण

प्रश्न 4.
सन् 1991 की नीति में कितने उद्योग सरकार के लिए आरक्षित रख्ने ?
(A) 3
(B) 7
(C) 12
(D) 18
उत्तर:
(D) 18

प्रश्न 5.
किस उद्योग में सरकार का एकाधिकार है ?
(A) रेलवे
(B) अणु
(C) संरक्षण
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही

प्रश्न 6.
निजीकरण के कारण …………………………. .
(A) सरकारी आरक्षित उद्योग कम हुए
(B) रजिस्ट्रेशन प्रथा समाप्त हुई
(C) निजी क्षेत्र के लिए द्वार खोल दिए
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही

प्रश्न 7.
उदारीकरण के कारण आय की असमानता ………………………………. .
(A) घटी
(B) स्थिर रही
(C) बढ़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) बढ़ी

प्रश्न 8.
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1991
(B) 1995
(C) 1999
(D) 1981
उत्तर:
(B) 1995

प्रश्न 9.
भारत सरकार ने वायु प्रदूषण नियंत्रण धारा कब पास की थी ?
(A) 1991
(B) 1995
(C) 1972
(D) 1981
उत्तर:
(D) 1981

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 16 आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण

प्रश्न 10.
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1970
(B) 1991
(C) 1987
(D) 1995
उत्तर:
(D) 1995

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

1. ……………. के कारण पूँजीगत और उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन बढ़ा ।
उत्तर:
(निजीकरण)

2. …………… के कारण आर्थिक सत्ता का केन्द्रीकरण हुआ ।
उत्तर:
(निजीकरण)

3. …………. के कारण विदेशी पूँजी निवेश को प्रोत्साहन मिलता है ।
उत्तर:
(वैश्विकरण)

4. उदारीकरण से आय की असमानता ………….. है ।
उत्तर:
(बढ़ी)

5. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय …………………. देश में है ।
उत्तर:
(स्वीट्जरलैण्ड)

6. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना ……………….. के दिन हुई ।
उत्तर:
(1 जनवरी, 1995)

7. …………… भेदभाव विहीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहन देता है ।
उत्तर:
(WTO)

8. पर्यावरण सुरक्षा के लिए सर्वप्रथम …………….. में परिषद आयोजित की गयी ।
उत्तर:
(स्टोकहोम)

9. उद्योगों में …………. टेक्नोलॉजी का उपयोग लेना चाहिए ।
उत्तर:
(पर्यावरण मित्र)

10. पर्यावरण रक्षण की जवाबदारी ………… की है ।
उत्तर:
(हम सब)

GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 16 आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण

सही जोड़े मिलाइए:
1.

(A) वर्ष (B) विषय
1. ई.स. 1972 (अ) वायुप्रदूषण नियंत्रण धारा
2. ई.स. 1981 (ब) विश्व व्यापार संगठन की स्थापना
3. ई.स. 1991 (क) “पृथ्वी शिखर परिषद’
4. ई.स. 1995 (ड) भारत की नई आर्थिक नीति

उत्तर:

(A) वर्ष (B) विषय
1. ई.स. 1972 (क) “पृथ्वी शिखर परिषद’
2. ई.स. 1981 (अ) वायुप्रदूषण नियंत्रण धारा
3. ई.स. 1991 (ड) भारत की नई आर्थिक नीति
4. ई.स. 1995 (ब) विश्व व्यापार संगठन की स्थापना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *