Gujarat Board GSEB Solutions Class 7 Hindi Chapter 9 समय-सारिणी Textbook Exercise Important Questions and Answers, Notes Pdf.
Gujarat Board Textbook Solutions Class 7 Hindi Chapter 9 समय-सारिणी
GSEB Solutions Class 7 Hindi समय-सारिणी Textbook Questions and Answers
प्रश्न 1. उपर्युक्त मेनु में से आपको खाने में क्या-क्या पसंद है? उसकी सूची बनाएँ एवं भाव लगाकर बील बनाइए।
उत्तर :
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1.
क्या आप कभी कोई भी बिल की कुल रकम जाँचते हैं?
उत्तर :
हाँ, मैं हमेशा किसी भी बील का टोटल मूल्य जाँचता हूँ।
प्रश्न 2.
हमें बील के कुल मूल्य क्यों जाँचना चाहिए?
उत्तर :
बील में लिखी गई रकम सही है या नहीं, इसे देखने के लिए हमें टोटल मूल्य जाँचना चाहिए।
प्रश्न 3.
हम कोई वस्तु खरीदते हैं तो उसका बिल क्यों लेना चाहिए?
उत्तर :
हम जब भी कोई वस्तु खरीदते हैं तो खरीद का सबूत रखने के लिए, कीमत की जानकारी के लिए एवं वस्तु में कोई क्षति हो तो उसे बदलाने के लिए भी उसका बील लेना चाहिए।
प्रश्न 4.
खाने-पीने की वस्तुओं पर लगाए जानेवाले इस चिह्न का क्या अर्थ है ?
उत्तर :
खाने-पीने की वस्तुओं पर लगाए जानेवाले (हरा रंग) इस चिह्न का अर्थ है खाद्य पदार्थ शाकाहारी है।
[टिप्पणी : हरा चिह्न शाकाहारी पदार्थ और लाल चिह्न मांसाहारी पदार्थ का सूचक है।
उपर्युक्त भाव-पत्रक के आधार पर बताइए कि आपके परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार आपको कौन-सी चीज कितनी मिलेगी और कितने रुपये होंगे?
प्रश्न 1.
आपको चीनी कितनी मिलेगी?
उत्तर :
हमको चीनी 1.4 कि. ग्रा. मिलेगी।
प्रश्न 2.
आपको चावल कितना मिलेगा? और कितने रुपये होंगे?
उत्तर :
हमको चावल 6.5 कि. ग्रा. मिलेगा। उसके 45.50 रुपये होंगे।
प्रश्न 3.
हमें क्यों आयोडीनयुक्त नमक खाना चाहिए?
उत्तर :
हमारे शरीर के समुचित विकास के लिए आयोडीन बहुत जरूरी है। शरीर को आयोडीन न मिलने पर गण्डमाला (Goiter), बौनापन आदि रोग होते हैं। इनसे बचने के लिए हमें आयोडीनयुक्त नमक खाना चाहिए।
प्रश्न 4.
मिट्टी के तेल का हम क्या उपयोग करते हैं?
उत्तर :
हम मिट्टी के तेल से लालटेन जलाते हैं। स्टव जलाने के लिए भी हम इसका उपयोग करते हैं।
कहीं-कहीं ओटोरिक्षा चलाने के लिए भी मिट्टी के तेल का उपयोग किया जाता है, जो गैरकानूनी है।
Hindi Digest Std 7 GSEB समय-सारिणी Important Questions and Answers
प्रश्न 1.
बच्चों, आप रोज सुबह में जागने से लेकर सोने तक क्या-क्या प्रवृत्ति करते हैं, लिखिए –
उत्तर :
प्रश्न 2.
आपके घर से कौन, कितने बजे और कहाँ जाते हैं? उसकी समय-सारिणी बनाइए।
उत्तर :
समय-सारिणी
राधनपुर बस डिपो, पालनपुर विभाग
- काले रंग से लिखे रूट लोकल बस के हैं।
- लाल रंग से लिखे रूट एक्सप्रेस बस के हैं।
(यह समय-सारिणी केवल छात्रों के अभ्यास हेतु हैं।)
हर पूनम के लिए एक्स्ट्रा बस
- राधनपुर-चोटीला 6:00
- राधनपुर-अंबाजी 6:00
- राधनपुर-मोमाइमोरा 7:00
- राधनपुर-बेचराजी 7:00
(टिप्पणी : छात्र काले रंग और लाल रंग से लिखे बस के रूट देखने के लिए पाठ्यपुस्तक का उपयोग करें।)
निर्देशित समय-सारिणी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1.
काले रंग से लिखित रूट का क्या मतलब है?
उत्तर :
काले रंग से लिखित रूट लोकल बस सूचित करता है।
प्रश्न 2.
लाल रंग से लिखित रूट का क्या मतलब है?
उत्तर :
लाल रंग से लिखित रूट एक्सप्रेस बस सूचित करता है।
प्रश्न 3.
अब बताइए प्लेटफार्म नं. 2 से जानेवाली ‘अंबाजी-माता का मढ़’ बस लोकल है या एक्सप्रेस?
उत्तर :
प्लेटफार्म नं 2 से जानेवाली ‘अंबाजी-माता का मढ़’ बस एक्सप्रेस है।
प्रश्न 4.
प्लेटफार्म नं. 4 से जानेवाली ‘वलसाड-थराद’ बस समय-सारिणी के अनुसार 23:00 बजे जाएगी, तब आपकी घड़ी के अनुसार क्या समय होगा?
उत्तर :
प्लेटफार्म नं. 4 से जानेवाली ‘वलसाड-थराद’ बस समय-सारिणी के अनुसार 23:00 बजे जाएगी, उस समय हमारी घड़ी में रात के 11 बजे होंगे।
प्रश्न 5.
प्लेटफार्म नं. 5 पर कहाँ-कहाँ की बसें लगेंगी?
उत्तर :
प्लेटफार्म नं. 5 पर मोडासा, इडर, विसनगर, महेसाणा और अहमदाबाद जानेवाली बसें लगेंगी।
प्रश्न 6.
एक्स्ट्रा बसें कब जाएँगी?
उत्तर :
एक्स्ट्रा बसें हर पूनम के दिन सुबह 6:00 बजे और 7:00 बजे जाएँगी।
(1) बसों की समय-सारिणी, इ-बुकिंग (रिजर्वेशन), रोड़ मेप आदि की अधिक जानकारी के लिए गुजरात एस.टी. की वेबसाइट देखे – www.gseb.in (2) रेल गाड़ियों के बारे में कोई भी जानकारी के हेतु अपने फोन से 139 नंबर डायल कीजिए। (3) रेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए पश्चिम रेल की वेबसाइट देखें – www.wr.indianrailways.gov.in (4) अगर आप हवाई उड़ान करना चाहते हैं, तो हवाई अड्डे, हवाई समय सारिणी, इ-बुकिंग आदि के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट देखें – www.home.airindia.in |
प्रश्न 7.
आप टेलीविज़न पर कौन-कौन-से कार्यक्रम देखते हैं, उसकी समय-सारिणी बनाइए:
उत्तर :
निम्नलिखित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1.
आपको टी.वी. का कौन-सा कार्यक्रम सबसे ज्यादा पसंद है? क्यों ?
उत्तर :
मुझे सोनी चैनल पर आनेवाला टी.वी. का ‘क्राईम पेट्रोल’ कार्यक्रम बहुत पसंद है, क्योंकि इस कार्यक्रम में समाज में बननेवाली अपराध की घटनाओं का वास्तविक और रोचक निरूपण किया जाता है।
इसमें यह भी बताया जाता है कि पुलिस गुनहगारों को किस प्रकार पकड़ती है। यह कार्यक्रम हमें कई तरह से सावधानी रखने की शिक्षा भी देता है।
प्रश्न 2.
आप टी.वी. पर शिक्षा-संबंधी कौन-कौन-से कार्यक्रम देखते हैं?
उत्तर :
मैं सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक ‘DD 11 गुजराती’ पर विद्यादर्शन कार्यक्रम देखता हूँ। इसके अतिरिक्त स्कूल में दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक BISAG पर अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के पाठ देखता हूँ।
मैं टी.वी. पर डिस्कवरी चैनल पर आनेवाले एवं टाइम्स नाउ पर आनेवाले न्यूज़ एवं लाइव रिपोर्ट पर आनेवाले कार्यक्रम देखता हूँ।
प्रश्न 3.
आप अपने टी.वी. पर प्रसारित होनेवाले कार्यक्रमों का मेनू कैसे देखेंगे?
उत्तर :
टी.वी. पर प्रसारित होनेवाले कार्यक्रमों का मेनू देखने के लिए पहले मैं टी.वी. चैनल देलूँगा। फिर उनके समय के अनुसार कार्यक्रम का नाम देलूँगा।
हम कोई भी वस्तु या सेवा पैसे देकर खरीदते हैं तो हमारा यह अधिकार बनता है कि हमने जो वस्तु या सेवा खरीदी है वह अच्छी हो। उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए हमारे देश में उपभोक्ता अधिनियम बनाया गया है। एक आदर्श उपभोक्ता के रूप में हमारा हक एवं फर्ज बनता है कि हम जो सेवा या वस्तु खरीदते हैं उसके नाप-तौल, भाव-ताल आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। आओ, यहाँ हम एक होटल के मेनू का अभ्यास करें। |
उपर्युक्त भाव-पत्रक के आधार पर बताइए कि आपके परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार आपको कौन-सी चीज कितनी मिलेगी और कितने रुपये होंगे?
हमारे परिवार में चार सभ्य हैं।
प्रश्न 1.
आपको चीनी कितनी मिलेगी?
उत्तर :
हमको चीनी 1.4 कि. ग्रा. मिलेगी।
निम्नलिखित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दीजिए :
प्रश्न 1.
आपको टी.वी. का कौन-सा कार्यक्रम सबसे ज्यादा पसंद है? क्यों?
उत्तर :
मुझे सोनी चैनल पर आनेवाला टी.वी. का ‘क्राईम पेट्रोल’ कार्यक्रम बहुत पसंद है, क्योंकि इस कार्यक्रम में समाज में बननेवाली अपराध की घटनाओं का वास्तविक और रोचक निरूपण किया जाता है। इसमें यह भी बताया जाता है कि पुलिस गुनहगारों को किस प्रकार पकड़ती है।
यह कार्यक्रम हमें कई तरह से सावधानी रखने की शिक्षा भी देता है।
प्रश्न 2.
आप टी.वी. पर शिक्षा-संबंधी कौन-कौन-से कार्यक्रम देखते हैं?
उत्तर :
मैं सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक ‘DD 11 गुजराती’ पर विद्यादर्शन कार्यक्रम देखता हूँ। इसके अतिरिक्त स्कूल में दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक BISAG पर अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के पाठ देखता हूँ।
मैं टी.वी. पर डिस्कवरी चैनल पर आनेवाले एवं टाइम्स नाउ पर आनेवाले न्यूज़ एवं लाइव रिपोर्ट पर आनेवाले कार्यक्रम देखता हूँ।
प्रश्न 3.
आप अपने टी.वी. पर प्रसारित होनेवाले कार्यक्रमों का मेनू कैसे देखेंगे?
उत्तर :
टी.वी. पर प्रसारित होनेवाले कार्यक्रमों का मेनू देखने के लिए पहले मैं टी.वी. चैनल देखूगा। फिर उनके समय के अनुसार कार्यक्रम का नाम देलूँगा।
समय-सारिणी योग्यता विस्तार
(1) उपभोक्ता अधिकार की अधिक जानकारी के लिए देखें –
www.ncdrc.nic.in
(2) आपकी पाठशाला की हस्तलिखित समय-सारिणी, आपके गाँव या शहर के बस, रेल आदि की समय-सारिणी का अभ्यास करें।
(3) वाणिज्योपयोगी शब्द :
- अंश – શૈર
- उठाव – ઉપાડ
- उधार – ઉધાર
- औसत – સરાસરી
- कमीबेशी – વધઘટ
- पीढ़ी – પેઢી
- खरीददार – ગ્રાહક
- खाता – ખાતું
- गिरावट – ઘટાડો
- बखार – વખાર
- घटबढ़ – વધઘટ
- चुंगी- જકાત
- जमा – જમા
- जोखिम – જોખમ
- थोक – જથ્થાબંધ
- दस्तखत – સહી
- नकद – રોકડા
- निख – નેટ
- नीलाम – લીલામ, હરાજી
- पेशगी (बयाना) – બાનું
- फुटकर – છૂટક
- बट्टा – વળતર
- बढ़ती – ઉછાળો
- बही – ચોપડો, વહી
- बिकवाली – વેચાણ, વિક્રય
- मँगनी – મુદતી હૂંડી
- महसूल – નૂર, મહેસૂલ
- मुनाफा – નફો
- रुक्का – ચેક
- लाभांश – ફાયદો
- लेवाली – ખરીદી
- सूद – વ્યાજ
- हिसाब – હિસાબ
- हिस्सेदार – ભાગીદાર
समय-सारिणी विषय-प्रवेश
समय-सारिणी का अर्थ है – कार्य के अनुसार समय का विभाजन। अंग्रेजी में इसे Time Table कहते हैं। समय-सारिणी के अनुसार काम करने से समय की बचत होती है और हमारे जीवन में व्यवस्था आती है। विद्यार्थी-जीवन में दिनचर्या का बहुत महत्त्व है।
समय-सारिणी के अनुसार अपनी दिनचर्या का पालन करने से ही समय का सदुपयोग हो सकता है। रेल तथा बस की समय सारिणी होने से लोगों को समय पर यात्रा करने में बड़ी सुविधा होती है।
प्रस्तुत पाठ में समय-सारिणी के उपयोग के अतिरिक्त बच्चों को बाजार आदि में खरीदारी का व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया है।