Gujarat Board GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत की विरासत Important Questions and Answers.
GSEB Class 10 Social Science Important Questions Chapter 1 भारत की विरासत
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
प्रश्न 1.
प्राचीन भारत में आर्य किस दिशा में रहते थे ?
(A) वायव्य
(B) ईशान
(C) अग्नि
(D) उत्तर
उत्तर:
(A) वायव्य
प्रश्न 2.
इनमें से भारत के मूल निवासी कौन थे ?
(A) आर्य
(B) द्रविड
(C) मोंगोलाइड
(D) निषाद
उत्तर:
(B) द्रविड
प्रश्न 3.
मोहें-जो-दड़ो संस्कृति के निर्माता कौन थे ?
(A) आर्य
(B) निषाद
(C) नेग्रीटो
(D) द्रविड
उत्तर:
(D) द्रविड
प्रश्न 4.
धूप, दीप और आरती से पूजा किसकी देन है ?
(A) आर्य
(B) निषाद
(C) नेग्रीटो
(D) द्रविड
उत्तर:
(D) द्रविड
प्रश्न 5.
विरासत की सुरक्षा के लिए नागरिक के कर्तव्य …………………………….. में दर्शाए गये है ।
(A) अनुच्छेद 50(क)
(B) अनुच्छेद 51(क)
(C) अनुच्छेद 56(A)
(D) अनुच्छेद 52(2)
उत्तर:
(B) अनुच्छेद 51(क)
प्रश्न 6.
भारत का विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से …………………………. स्थान है ।
(A) 5
(B) 7
(C) 2
(D) 10
उत्तर:
(B) 7
प्रश्न 7.
भारत का जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में ……………………………….. स्थान है ।
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
उत्तर:
(A) 2
प्रश्न 8.
किस ग्रंथ में भारत वर्ष नाम का वर्णन किया गया है ?
(A) विष्णु पुराण
(B) भारत पुराण
(C) गरुड़ पुराण
(D) शिवपुराण
उत्तर:
(A) विष्णु पुराण
प्रश्न 9.
भारत में धार्मिक रूप से किस पर्वत का अधिक महत्त्व है ?
(A) अरावली
(B) नीलगिरि
(C) गिरनार
(D) हिमालय
उत्तर:
(D) हिमालय
प्रश्न 10.
कौन-सा त्यौहार संस्कृति का धार्मिक महत्त्व (वृक्षों के प्रति) दर्शाता है ?
(A) दशहरा
(B) होली
(C) वटसावित्री
(D) गणगौर
उत्तर:
(C) वटसावित्री
प्रश्न 11.
इन में से कौन-सी जाति मध्य एशिया से आयी थी ?
(A) अल्पाइन
(B) डिनारिक
(C) आर्मेनोड्ड
(D) ये तीनों ही
उत्तर:
(D) ये तीनों ही
प्रश्न 12.
ऑस्ट्रेलाइड प्रजा कहाँ से भारत में आयी थी ?
(A) अफ्रीका
(B) अग्नि एशिया
(C) मध्य एशिया
(D) ईरान
उत्तर:
(B) अग्नि एशिया
प्रश्न 13.
भारत के सबसे प्राचीन निवासी कौन है ?
(A) निग्रो
(B) निषाद
(C) द्रविड़
(D) आर्य
उत्तर:
(A) निग्रो
प्रश्न 14.
नीग्रो प्रजा भारत में कहाँ से आयी थी ?
(A) अग्नि एशिया
(B) अफ्रीका
(C) मध्य एशिया
(D) अमेरिका
उत्तर:
(A) अग्नि एशिया
प्रश्न 15.
ऋचाओं की रचना किसने की थी ?
(A) आर्य
(B) अल्पाइन
(C) डिनारिक
(D) आर्मेनोइड
उत्तर:
(A) आर्य
प्रश्न 16.
मंगोलोइड प्रजा भारत में कहाँ से आयी थी ?
(A) तिब्बत
(B) चीन
(C) अफ्रीका
(D) अग्नि एशिया
उत्तर:
(A) तिब्बत
प्रश्न 17.
निम्न में से किस स्थान पर पतंगोत्सव होता है ?
(A) अहमदाबाद
(B) बड़ोदरा
(C) वड़नगर
(D) मोढेरा
उत्तर:
(A) अहमदाबाद
प्रश्न 18.
निम्न में से कौन-सा जोड़ा असत्य है ?
(A) उत्तरार्ध नृत्य महोत्सव – मोढ़ेरा
(B) पोलो – विजयनगर
(C) तानारीरी महोत्सव – वड़नगर
(D) रणोत्सव – जामनगर
उत्तर:
(D) रणोत्सव – जामनगर
प्रश्न 19.
जैन तीर्थ पालीताणा किस जिले में स्थित है ?
(A) भावनगर
(B) खेड़ा
(C) जामनगर
(D) कच्छ
उत्तर:
(A) भावनगर
प्रश्न 20.
तरणेतर का मेला किस जिले में लगता है ?
(A) भावनगर
(B) जूनागढ़
(C) बनासकांठा
(D) सुरेन्द्रनगर
उत्तर:
(D) सुरेन्द्रनगर
प्रश्न 21.
माधवपुर का मेला किस जिले में लगता है ?
(A) अहमदाबाद
(B) दाहोद
(C) भावनगर
(D) पोरबंदर
उत्तर:
(D) पोरबंदर
प्रश्न 22.
डांग दरबार का मेला कब लगता है ?
(A) फागन सुद पुनम
(B) कार्तिक सुद सुनम
(C) चैत्र सुद अमावस्य
(D) महासुद अमावस्य
उत्तर:
(A) फागन सुद पुनम
प्रश्न 23.
कार्तिक पूर्णिमा का मेला कहाँ लगता है ?
(A) अहमदाबाद
(B) उनावा
(C) धोलका
(D) सोमनाथ
उत्तर:
(D) सोमनाथ
प्रश्न 24.
रुद्रमहल कहाँ पर स्थित है ?
(A) सिद्धपुर
(B) पाटण
(C) उनावा
(D) डाकोर (A)
उत्तर:
(A) सिद्धपुर
उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
1. आर्य सभ्यता के निर्माता ……………………… थे ।
उत्तर:
(आर्य – नोर्डिक)
2. आर्य …………………….. की पूजा करते थे ।
उत्तर:
(प्रकृति)
3. ……………. भारत के मूल निवासी थे ।
उत्तर:
(द्रविड़)
4. प्राचीन भारत में आयी प्रजाओं के समिश्रण से भारत में ………………………. विविधतापूर्ण और समृद्ध बनी ।
उत्तर:
(साँस्कृतिक विरासत)
5. विश्व में भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से …………………… तथा जनसंख्या की दृष्टि से स्थान ……………………… है ।
उत्तर:
(सातवाँ, दूसरा)
6. आर्य, ऑस्ट्रेलाइड प्रजा को ……………………. कहते थे ।
उत्तर:
(निषाद)
7. ऋचाओं की रचना करनेवाले ……………………… थे ।
उत्तर:
(आर्य)
8. कांकरिया कार्निवल …………………….. में आयोजित होता है ।
उत्तर:
(अहमदाबाद)
9. ताना-रीरी महोत्सव ………………………. में होता है ।
उत्तर:
(वड़नगर)
10. गुजरात में ……………………… ज्योतिर्लिंग है ।
उत्तर:
(सोमनाथ)
11. मोढेरा का मेला ……………….. के दिन लगता है ।
उत्तर:
(श्रावण वद अमावस)
12. भादरवी पूनम का मेला ………………………. में लगता है ।
उत्तर:
(अम्माजी)
13. नकडंग का मेला ………………………….. में लगता है ।
उत्तर:
(भावनगर.)
14. मीरादातार का मेला …………… में लगता है ।
उत्तर:
(ऊनावा)
15. कार्तिक पूर्णिमा का मेला ……………….. में लगता है ।
उत्तर:
(सोमनाथ)
16. रणछोडराय मंदिर ……………………… में स्थित है ।
उत्तर:
(डाकोर)
17. उत्तरार्ध नृत्य महोत्सव ……………………… में आयोजित होता है ।
उत्तर:
(मोढेरा)
18. महोबतखान का मकबरा ……………………………… में स्थित है ।
उत्तर:
(जूनागढ)
नीचे दिए गये विभाग-A की सूचनाओं को विभाग-B के साथ उचित क्रम में जोड़िये:
1.
विभाग-A | विभाग-B |
1. लोथल | (अ) धोलका तालुका |
2. रंगपुर | (ब) लीमड़ी तालुका |
3. धोलावीरा | (क) कच्छ तालुका |
4. रोजड़ी | (ड) राजकोट जिला |
उत्तर:
विभाग-A | विभाग-B |
1. लोथल | (अ) धोलका तालुका |
2. रंगपुर | (ब) लीमड़ी तालुका |
3. धोलावीरा | (क) कच्छ तालुका |
4. रोजड़ी | (ड) राजकोट जिला |
2.
विभाग-A | विभाग-B |
1. सूर्यमंदिर | (अ) भावनगर |
2. बहुचराजी | (ब) वड़नगर |
3. तानारीरी महोत्सव | (क) मेहसाणा |
4. पालीताणा | (ड) मोढ़ेरा |
उत्तर:
विभाग-A | विभाग-B |
1. सूर्यमंदिर | (ड) मोढ़ेरा |
2. बहुचराजी | (क) मेहसाणा |
3. तानारीरी महोत्सव | (ब) वड़नगर |
4. पालीताणा | (अ) भावनगर |
3.
विभाग-A | विभाग-B |
1. भारत के सबसे प्राचीन निवासी | (अ) द्रविड़ |
2. भारत के मूल निवासी | (ब) नीग्रो |
3. अग्नि एशिया | (क) आर्य |
4. ऋचाओं के निर्मात | (ड) निषाद |
उत्तर:
विभाग-A | विभाग-B |
1. भारत के सबसे प्राचीन निवासी | (ब) नीग्रो |
2. भारत के मूल निवासी | (अ) द्रविड़ |
3. अग्नि एशिया | (ड) निषाद |
4. ऋचाओं के निर्मात | (क) आर्य |
4.
विभाग-A | विभाग-B |
1. अफ्रीका से आये थे | (अ) मोंगोलाइड |
2. प्रकृतिपूजक | (ब) अल्पाइन |
3. मध्य एशिया | (क) आर्य |
4. किरात प्रजा | (ड) निग्रो |
उत्तर:
विभाग-A | विभाग-B |
1. अफ्रीका से आये थे | (ड) निग्रो |
2. प्रकृतिपूजक | (क) आर्य |
3. मध्य एशिया | (ब) अल्पाइन |
4. किरात प्रजा | (अ) मोंगोलाइड |
5.
विभाग-A | विभाग-B |
1. भादरवी पूनम | (अ) छोटा उदेपुर |
2. भवनाथ मेला | (ब) सोमनाथ |
3. डांग दरबार मेला | (क) डांग |
4. कार्तिक पूर्णिमा | (ड) गिरनार |
5. भांगुरीया मेला | (य) अम्बाजी |
उत्तर:
विभाग-A | विभाग-B |
1. भादरवी पूनम | (य) अम्बाजी |
2. भवनाथ मेला | (ड) गिरनार |
3. डांग दरबार मेला | (क) डांग |
4. कार्तिक पूर्णिमा | (ब) सोमनाथ |
5. भांगुरीया मेला | (अ) छोटा उदेपुर |
निम्नलिखित शब्द समझाइए:
1. आर्यावर्त : प्राचीन समय में आर्य प्रजा की मुख्य जनसंख्या जहाँ थी उस प्रदेश को आर्यावर्त के नाम से पहचाना जाता था ।
2. सप्तसिंधु : प्राचीन समय में आर्य प्रजा वायव्य भारत में रहती थी वहाँ सात बड़ी नदियाँ बहती थी, इस कारण उसे सप्तसिंधु नाम कहा जाता है ।
3. संस्कृति : देश के और समाज के कालक्रम बदलते संजोगों के अनुसार जनजीवन में आते परिवर्तनों, सुधारों, सामाजिक नीतियों, रिवाजों आदि के विभिन्न संजोगों से संस्कृति बनती है ।
4. विरासत : विरासत अर्थात् हमें हमारे पूर्वजों से प्राप्त अमूल्य भेट ।
5. किरात : मंगोलाइड प्रजा का पीला वर्ण होने से उन्हें ‘किरात’ प्रजा कहा जाता है ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:
प्रश्न 1.
आर्यावर्त किसे कहा जाता था ?
उत्तर:
प्राचीन काल में हिन्दू (आर्य) प्रजा की जनसंख्या जिस क्षेत्र में थी उस क्षेत्र को आर्यावर्त कहते हैं ।
प्रश्न 2.
आर्य किसकी पूजा करते थे ?
उत्तर:
आर्य प्रकृति प्रेमी थे । वे वृक्षों, पर्वतों, सूर्य, वायु, नदियों, वर्षा आदि की पूजा, अराधना करते थे ।
प्रश्न 3.
पाषाण संस्कृति के सीधे वारसदास किसे माना जाता है ?
उत्तर:
द्रविड़ प्रजा को पाषाण संस्कृति के सीधे वारसदार माना जाता है ।
प्रश्न 4.
दक्षिण भारत की कौन-सी मुख्य भाषाएँ हैं ?
उत्तर:
तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम दक्षिण भारत में बोली जानेवाली द्रविड़ कुल की मुख्य भाषाएँ हैं ।
प्रश्न 5.
द्रविड़ पितृ और मातृदेव के रूप में किसकी आराधना करते थे ?
उत्तर:
द्रविड़ पितृदेव के रूप में शिव और मातृदेव के रूप में पार्वती माता की आराधना करते थे ।
प्रश्न 6.
विरासत अर्थात् क्या ?
उत्तर:
विरासत अर्थात् हमारे पूर्वजों से प्राप्त अमूल्य भेट ।
प्रश्न 7.
संस्कृति अर्थात् क्या ?
उत्तर:
संस्कृति अर्थात् मानव मन की अर्वरक भूमि मानव समाज की आदतें, मूल्य, आचार-विचार, धार्मिक परंपराएँ, रहन-सहन और जीवन के उच्चतम उद्देश्यों की ओर ले जानेवाले आदर्शों का योग हैं ।
प्रश्न 8.
विरासत के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य क्या है ?
उत्तर:
विरासत की सुंदरता, भव्यता, पवित्रता और शुद्धता को बनाए रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ।
प्रश्न 9.
विरासत की सुरक्षा के लिए संविधान के किस अनुच्छेद में निर्देश किया गया है ?
उत्तर:
संविधान के अनुच्छेद 51(क) में विरासत की सुरक्षा के लिए नागरिक का कर्तव्य बताया गया है ।
प्रश्न 10.
कौन-सी चिकित्सा पद्धतियाँ प्राकृतिक विरासत से संबंध रखती है ?
उत्तर:
निसर्गोपचार, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धतियाँ प्राकृतिक विरासत पर आधारित है ।
प्रश्न 11.
भारत की संस्कृति किसका अनुसरण करनेवाली है ?
उत्तर:
भारत की संस्कृति सत, चित और आनन्द के अनुभूति करनेवाली है ।
प्रश्न 12.
विष्णु पुराण में भारत के विषय में क्या कहा गया है ?
उत्तर:
विष्णु पुराण में कहा गया है कि समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में आये स्थान का नाम भारत वर्ष है, जिनकी संतानें भारतीय है । भारत में शुभकार्य प्रारंभ करते समय संकल्पों में भारत वर्ष, जंबुद्धीप, आर्यावर्त शब्दों का उपयोग किया गया है ।
प्रश्न 13.
भारत की संस्कृति ने किन नदियों के किनारे पर पोषण प्राप्त किया है ?
उत्तर:
भारत की संस्कृति ने सिंधु से राबी नदियों के किनारे पर पालनपोषण प्राप्त किया है ।
प्रश्न 14.
हिमालय पर हमारे धार्मिक स्थल कौन-कौन से है ?
उत्तर:
हिमालय पर अमरनाथ, बद्रीनाथ, केदारनाथ, वैष्णोदेवी जैसे धार्मिक स्थल है ।
प्रश्न 15.
भारतीय संस्कृति में किन वृक्षों को पवित्र मानकर पूजा जाता है ?
उत्तर:
भारतीय संस्कृति में वड़, पीपल, नीम, तुलसी, केला के वृक्षों को पवित्र मानकर पूजा जाता है ।
प्रश्न 16.
भारत के लोकजीवन पर किन नदियों का प्रगाढ़ असर पाया जाता है ?
उत्तर:
गंगा, यमुना, सरस्वती, सिंधु, ब्रह्मपुत्र, नर्मदा, कावेरी, कृष्णा, गोदावरी आदि नदियों का भारतीय लोकजीवन पर प्रगाढ़ असर दिखाई देता है ।
प्रश्न 17.
कौन-सी वनस्पतियाँ अपना सांस्कृतिक औषधीय महत्त्व दर्शाती है ?
उत्तर:
हरड़े, आँवला, बहेड़ा, कुंवारपाठा, अड़सी, नीम, आदि ।
प्रश्न 18.
भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक में कौन-से प्राणियों का चित्र अंकित है ?
उत्तर:
भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक में सिंह, घोड़ा और बैल का चित्र अंकित है ।
प्रश्न 19.
गुजरात में पुरातत्त्वीय महत्त्व के कौन-कौन से स्थान प्राप्त हुए है ?
उत्तर:
लोथल (धोलका तहसील), रंगपुर (लीमड़ी तहसील), धोलावीरा (कच्छ जिला), रोजड़ी (श्रीनाथगढ़) (राजकोट जिला) आदि ।
प्रश्न 20.
ऑस्ट्रेलाईड प्रजा के शारीरिक लक्षण बताइए ।
उत्तर:
इनका रंग श्याम, लंबा-चौड़ा माथा, छोटा कद, चपटी नाक, ऑस्ट्रेलाइड प्रजा के शारीरिक लक्षण है ।
प्रश्न 21.
भारत की किन जातियों में ऑस्ट्रेलाईड प्रजा के शारीरिक लक्षण पाये जाते है ?
उत्तर:
भारत की कोल और मुण्डा जाति, असम में खांसी निकाबोर में आस्ट्रेलाईड प्रजा के लक्षण पाये जाते है ।
प्रश्न 22.
ऑस्ट्रेलाईड प्रजा में कौन-से कौशल्य थे ?
उत्तर:
खेती करना, बर्तन बनाना तथा सुती कपड़े बुनना आदि ।
प्रश्न 23.
नीग्रो प्रजा की शारीरिक विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर:
श्याम वर्ण, 4 से 5 फूट कद और सिर के धुंघराले बाल नीग्रो प्रजा की शारीरिक विशेषताएँ थी ।
प्रश्न 24.
मध्य एशिया से कौन-सी तीन प्रजाएँ भारत में आयी थी ?
उत्तर:
मध्य एशिया से अल्पाइन, डिनारिक और आर्मेनोइड प्रजाएँ मध्य एशिया से आयी थी ।
प्रश्न 25.
मंगोलाइड प्रजा के शारीरिक लक्षण बताइए ।
उत्तर:
मंगोलाइड प्रजा का वर्ण पीला रंग, चपटा चेहरा, उभरे गाल और बादामी आँखें जैसी शारीरिक विशेषताएँ है ।
प्रश्न 26.
भारत में विविध जातियाँ क्यों आयी थी ?
उत्तर:
भारत में समृद्ध विरासत में के आकर्षण के कारण अनेक विदेशी जातियाँ भारत की तरफ आकर्षित हुई ।
प्रश्न 27.
अहमदाबाद के इतिहासिक स्थानों के नाम लिखिए ।
उत्तर:
जामा मस्जिद, झूलता मिनार, सीदी सैयद की जाली, हठीसींग की वाडी आदि ।
प्रश्न 28.
गोड गधेड़ा का मेला कहाँ लगता है ?
उत्तर:
गरबाडा दाहोद में होली के बाद पांचवे और सातवे दिन ।
प्रश्न 29.
बहुचराजी का मेला कब लगता है ?
उत्तर:
बहुचराजी पाटण में चैत्र सुद पुनम के दिन ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में दीजिए:
प्रश्न 1.
मध्य एशिया से कौन-कौन-सी प्रजाएँ भारत में आयी थी ? जानकारी दो ।
उत्तर:
अल्पाइन, डिनारिक और आर्मेनोइड प्रजाएँ भारत में मध्य एशिया से आयी थी ।
- ये तीनों जातियाँ एकसमान के गुणवाली है ।
- इस प्रजा के अंश विशेषकर महाराष्ट्र, बंगाल, उड़ीसा, गुजरात और सौराष्ट्र में अधिक मात्रा में पायी जाती है ।
प्रश्न 2.
मंगोलाइड प्रजा की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
मंगोलाइड प्रजा पश्चिम चीन से होकर तिब्बत से भारत में आयी थी ।
- भारत में उत्तर असम, सिक्किम, भूटान, पूर्व बंगाल में बसे थे । समय बीतने पर उनका भारतीयकरण हुआ ।
- इन प्रजा का वर्ण पीला, चपटा चेहरा, उभरे गाल और बादामी आँखें इनके शारीरिक लक्षण है ।
- मंगोलाइड प्रजा का पीला रंग होने से उन्हें किरात प्रजा कहते हैं ।
प्रश्न 3.
आर्यों के धार्मिक प्रवृत्तियों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
आर्य प्रकृति प्रेमी थे । वे वृक्षों, पर्वतों, सूर्य, वायु, नदी, वर्षा आदि की पूजा-आराधना करते थे ।
- प्रत्येक प्राकृतिक देव की स्तुतियाँ (ऋचाओं) की रचना की थी ।
- समय बीतते वेदपठन प्रचलित किया, समान्तर में उससे धार्मिक विधियाँ शुरू हुई और बाद में यज्ञादि क्रियाएँ भारत में शुरू हुई ।
प्रश्न 4.
जैन और बौद्ध यात्रा स्थलों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
गुजरात में जैन और बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार हुआ है । जिनके आधार पर गुजरात के वड़नगर, तारंगा, खमालीडा, जूनागढ़, शामलाजी, कोटेश्वर, तलाजा, टांक झगडीया आदि स्थानों पर बौद्ध एवं जैन गुफाएँ पायी जाती है ।
प्रश्न 5.
गुजरात के प्रसिद्ध धार्मिक-सामाजिक उत्सवों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
गुजरात के प्रसिद्ध धार्मिक, सामाजिक और पर्यटनलक्षी स्थलों में पोलो (विजयनगर – साबरकांठा जिला), पतंगोत्सव और कांकरिया कार्निवल (अहमदाबाद), ताना-रिरि महोत्सव (वड़नगर), उत्तरार्ध नृत्य महोत्सव (मोढ़ेरा), रणोत्सव (कच्छ) आदि का समावेश होता है ।
प्रश्न 6.
गुजरात के साँस्कृतिक-धार्मिक स्थलों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
गुजरात में धार्मिक महत्त्व बतानेवाले स्थलों में द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और जगद्गुरु शंकराचार्य का शारदापीठ मुख्य है । सोमनाथ मंदिर (ज्योतिर्लिंग), अंबाजी (बनासकांठा), बहुचराजी (महेसाणा), महाकाली माताजी (पावागढ़), मीरा दातार (पाटण जिला), पालीताणा (भावनगर जिला), रणछोड़राय मंदिर (डाकोर) और शामलाजी (अरावली जिला) आदि मुख्य तीर्थ स्थल है ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर मुद्दासर दीजिए:
प्रश्न 1.
गुजरात के मैलों (कोई दस) की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
- मोढ़ेरा का मेला (महेसाणा जिले में) श्रावण वद अमावस
- शामलाजी का कालीया ठाकोर का मेला (अरावली जिला) कार्तिक सुद 11 से अमावस तक
- भादरवी पूनम का मेला (अम्बाजी बनासकांठा) भादरवा सुद पुनम
- भवनाथ मेला (गीरनार – जूनागढ) महा वद नौवी से बारस
- तरणेतर मेला (सुरेन्द्रनगर) भादरवा सुद चौथ से छठ
- माधवपुर का मेला (पोरबंदर) चैत्र सुद नौंवी से तेरस
- वौठा का मेला (धोलका – अहमदाबाद) कार्तिक सुद पुनम
- डांग दरबार का मेला (आहवा – डांग) फागन सुद पुनम ।
- कार्तिकी पूर्णिमा का मेला (सोमनाथ गीर) फागण सुद पुनम ___
- भांगुरीया का मेला (छोटा उदयपुर – कवांट) होली से रंग पांचम तक प्र.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए:
प्रश्न 1.
भारतीय प्राकृतिक विरासत के चार तत्त्वों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर:
(1) भूमिदृश्य: भूमि आकारों द्वारा अनेक भूमि दृश्य सर्जित होते हैं, जैसे हिमालय । हिमालय में अनेक प्रकार की उपयोगी वनस्पति, खनिज, पशु-पक्षी और शिखर बरफ से ढ़के होते है । बारहो महीने बहनेवाली नदियाँ तथा वन उपयोगी होते । हिमालय पर अमरनाथ, बद्रीनाथ, केदारनाथ, जैसे धार्मिक स्थल, नंदादेवी जैसे शिखर हिमालय पर स्थित है ।
(2) नदियाँ: प्राचीन काल से नदियाँ प्राकृतिक परिवहन की सुविधा देती थी । भारत की संस्कृति सिंधु और राबी नदी के किनारे पर विकसित हुई है । सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र, नर्मदा, यमुना, कृष्णा, कावेरी जैसी लगभग अनेक नदियों ने लोकजीवन पर प्रभाव डाला है ।
पीने का पानी, सिंचाई, बीजली, खेती, जलमार्ग जैसी हमारी महत्त्वपूर्ण आवश्यकताएँ पूरी करती है । मिट्टी के बर्तन, घर बनाने में तथा मानव जीवन को समृद्ध बनाने में नदियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है ।
हमारी संस्कृति की ऊषा और संध्या नदियों के किनारे पर हुई थी । इसलिए नदियों को हम लोकमाता कहते हैं ।
(3) वनस्पति: भारत की प्रजा आदिकाल से पर्यावरण प्रेमी रही है, जिसका साक्षी उसका वृक्ष प्रेम है । मानव, प्राणी, पशु-पक्षी
आहार के लिए वनस्पति पर निर्भर करते हैं । भारत में पीपल, वड़, तुलसी आदि की पूजा, धूप-दीप, वटसावित्रि, पीपलपूजा की जाती थी । अनाज, दलहन, तिलहन, धन-धान्य से लहराते खेत वनस्पति से भरे वन और औषधी के लिए उपयोगी पौधों ने अति प्राचीन काल से जीवन को समृद्ध बनाया है । हरड़े, बहेड़ा, आँवला, कुँवारपाठा, उडूसी, नीम औषधी, मोगरा, गुलाब, कमल, सूरजमुखी, चंपा, निशीगंधा, जुई आदि पुष्पों ने मानवजीवन को खूब सुंदर, सुवासित और समृद्ध बनाया है ।
(4) वन्य जीवन: प्राचीन काल से ही भारत प्राणी प्रेमवाली संस्कृतिवाला देश है । वाघ, सिंह, गेंडा, हाथी, चिता, शियाल, हिरण, रीछ, रोज, साबर, खरगोश, अजगर, साँप, नाग, नेवला जैसे जीव भारत में पाये जाते है । विश्व में एशियाई सिंह मात्र गिर के जंगलों में पाया जाता है । हमारी धार्मिक मान्यताएँ कुछ वन्यजीवों मोर, बाघ, मगर, गरूड़ आदि को देवी-देवताओं के वाहन के रूप में स्थान दिया है । हमारी राष्ट्रीय मुद्रा में भी चार सिंह, घोड़ा तथा बैल की आकृति देकर उनका मूल्य दर्शाया है ।
प्रश्न 2.
गुजरात में आयोजित होनेवाले मेलों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
गुजरात में परंपरागत रूप से तथा धार्मिक, सामाजिक महत्त्व बतानेवाले निम्नलिखित मेलों का आयोजन किया जाता है ।
- मोढ़ेरा का मेला (मोढ़ेरा – महेसाणा) श्रावण वद अमावस्या को आयोजित किया जाता है ।
- बहुचराजी का मेला (बहुचराजी – पाटण) चैत्र सुद पूनम के दिन आयोजित होता है ।
- शामलाजी का कालिया ठाकोर का मेला (शामलाजी – अरावली) कार्तिक सुद ग्यारस से अमावस्य तक आयोजित होता है ।
- भादरवी पूनम का मेला (अंबाजी – बनासकांठा में) भादरवा सुद पूनम को आयोजित होता है ।
- भवनाथ मेला (गिरनार – जूनागढ़) महावद नवमी से बारस तक आयोजित होता है ।
- तरणेतर मेला (तरणेतर – सुरेन्द्रनगर में) भादरवी सुद 4 से 6 तक आयोजित होता है ।
- भडीयाद का मेला (भडीयाद – अहमदाबाद) नवमी से ग्यारस तक ।
- नकडंग का मेला (भावनगर) भादरवा वद अमावस्या को आयोजित होता है ।
- माधवपुर का मेला (माधवपुर – पोरबंदर) चैत्र सुद 9 से 13 तक होता है ।
- वौठा का मेला (धोलका – अहमदाबाद में) कार्तिक सुद पूनम को आयोजित होता है ।
- मीरादातार का मेला (उनावा – ऊँझा) में आयोजित होता है ।
- डांग दरबार का मेला (आहवा-डांग में) फाल्गुन की पूनम को आयोजित होता है ।
- गोल गधेड़ा का मेला (गरबाड़ा – दाहोद में) होली के 5 वे और 7वे दिन आयोजित होता है ।
- कार्तिक पूर्णिमा का मेला (सोमनाथ – गिर में) फाल्गुन सुद पूनम के दिन आयोजित होता है ।
- भांगुरिया का मेला (छोटा उदयपुर और कवांट) में होली से रंगपांचम तक आयोजित होता है ।
निम्नलिखित विषयों पर टिप्पणी लिखिए:
प्रश्न 1.
वैविध्यपूर्ण विरासत:
उत्तर:
भारत की भूमि ने हमें और विश्व को समृद्ध और वैविध्यपूर्ण विरासत दी है ।
- भारत की संस्कृति शांतिप्रिय और व्यापारी रही है ।
- भारत की संस्कृति में से सत्, चित् और आनन्द का अनुभव प्राप्त होता है ।
- इसके उपरांत ऐसी आकर बसी भिन्न-भिन्न संस्कृति के साथ आदान-प्रदान के साथ भारत की संस्कृति समृद्ध बनी है ।
- इससे हमने अहिंसा और शांति के मूल्य आज विश्वभर में प्रशंसा और स्वीकार किया है ।
- सिंधु संस्कृति के लोगों से शुरू करके आज दिन तक लोगों ने भारत में अपनी योग्यता, बुद्धि, शक्ति और कला-कौशल्य द्वारा
समृद्ध बनाया है । - भारत की भव्य विरासत के निर्माण में अनेक ऋषिमुनियों, संतों, विदषियों, विद्वानों, चिंतकों. कलाकारों, कारीगरों, वैज्ञानिकों, संशोधकों, साहित्यकारों, शिक्षणशास्त्रियों, राजनीतिज्ञों, इतिहासकारों, समाजसुधारकों आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है ।
- उनके धर्म, शासन-शैली, भाषा, कला, चित्र, बोली, पहनावा और रीति-रिवाज आदि भारत को मिले है ।
निम्नलिखित विधानों का कारण स्पष्ट कीजिए:
प्रश्न 1.
विरासत की सुरक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है ।
उत्तर:
प्रकृति को रम्य दृश्य भारत की भूमि पर सर्जित है । उनकी सुंदरता, पवित्रता और शुद्धता हम सभी साथ में मिलकर, एक
नैतिक कर्तव्य समझना चाहिए ।
- विरासत के निर्माण और क्रमिक विकास भारत को मिली प्राकृतिक रचना पर आधारित है ।
- प्रकृति द्वारा भारत को अपार समृद्धि प्राप्त हुई है । यह प्राकृतिक विशिष्टता भारत के प्रत्येक क्षेत्र में विकास के लिए अनमोल अवसर प्रदान किये है ।
- भारत की विरासत हजारों वर्षों से भारत के लोगों द्वारा आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में किये गये विकास का परिणाम है ।
प्रश्न 2.
भारत में विदेशी जातियों का भारतीयकरण हुआ ।
उत्तर:
भारत में आयी विविध प्रजाओं की संस्कृति के विशिष्ट तत्त्वों को अपनाकर एक समन्वित संस्कृति का सर्जन हुआ है ।
- समयांतर में भारत में आकर बसी इन सभी जातियों के बीच विवाह संबंधों द्वारा प्रजा का संमिश्रण हुआ ।
- सब की एक विशिष्ट जीवनशैली, अनेक भाषाओं, विचारों, धार्मिक मान्यताओं का भी समन्वय होता गया ।
- इस तरह प्रारंभिक काल से ही हमारे देश में एक समन्वयकारी संस्कृति का निर्माण हुआ, जिससे भारत ने भव्य और समृद्ध विरासत दी ।
- भारत में ये प्रजाएँ परस्पर इस तरह घुल-मिल गयी की उनका कोई स्वतंत्र अस्तित्व ही नहीं रहा अर्थात् उनका भारतीयकरण हुआ ।
प्रश्न 3.
ऑस्ट्रेलाईड प्रजा (निषाद)।
उत्तर:
यह प्रजा अग्नि एशिया से भारत में आयी थी ।
- श्याम रंग, छोटा कद, चपटी नाक इनकी शारीरिक विशेषताएँ है ।
- भारत में आये आर्य उन्हें निषाद कहते हैं । भीली प्रजा के लिए निषाद शब्द का प्रयोजन होता था ।
- भारत में कोल, मुण्डा जाति, असम की खासी प्रजा, निकोबार ।