Gujarat Board GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 6 1945 के बाद का विश्व Important Questions and Answers.
GSEB Class 9 Social Science Important Questions Chapter 6 1945 के बाद का विश्व
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए:
प्रश्न 1.
साम्यवादी दल के महामंत्री …………………….. में मिखाईल गोर्बाचोव बने ।
(A) 1985
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
उत्तर:
(B) 1989
प्रश्न 2.
सोवियत यूनियन का विभाजन कब पूरा हुआ ?
(A) जनवरी, 1990
(B) नवम्बर, 1990
(C) दिसम्बर, 1991
(D) मार्च, 1992
उत्तर:
(C) दिसम्बर, 1991
प्रश्न 3.
सोवियत संघ से कितने देश अलग हुए ?
(A) 14
(B) 15
(C) 11
(D) 3
उत्तर:
(A) 14
प्रश्न 4.
भारत ने किस देश में घायल सैनिकों के उपचार के लिए चिकित्सा दल भेजा ?
(A) जापान
(B) कोरिया
(C) श्रीलंका
(D) साइप्रस
उत्तर:
(B) कोरिया
प्रश्न 5.
UNO की स्थापना कब हुई ?
(A) 24 अक्टूबर, 1945
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 20 मार्च, 1939
उत्तर:
(A) 24 अक्टूबर, 1945
प्रश्न 6.
रूस ने अणु परीक्षण कब किया ?
(A) 1945 में
(B) 1949 में
(C) 1948 में
(D) 1946 में
उत्तर:
(B) 1949 में
प्रश्न 7.
एटलांटिक महासागर के किनारे स्थित देशों का कौन-सा सैन्य गुट बना ?
(A) NATO
(B) SEATO
(C) CENTO
(D) वार्सा संधि
उत्तर:
(A) NATO
प्रश्न 8.
NATO की स्थापना कब हुई ?
(A) अप्रैल, 1945
(B) अप्रैल, 1949
(C) अप्रैल, 1951
(D) अप्रैल, 1950
उत्तर:
(B) अप्रैल, 1949
प्रश्न 9.
दक्षिण और पूर्वी एशियाई देशों का सैन्य संगठन किस नाम से जाना गया ?
(A) NATO
(B) SEATO
(C) CENTO
(D) वार्सा संधि
उत्तर:
(B) SEATO
प्रश्न 10.
SEATO की स्थापना कब हुई ?
(A) 1945 में
(B) 1949 में
(C) 1947 में
(D) 1950 में
उत्तर:
(A) 1945 में
प्रश्न 11.
साम्यवादी देशों का सैन्य संगठन कौन-सा था ?
(A) NATO
(B) SEATO
(C) CENTO
(D) वार्सा संधि
उत्तर:
(D) वार्सा संधि
प्रश्न 12.
मध्य पूर्व के देशों का सैन्य संगठन कौन-सा था ?
(A) NATO
(B) SEATO
(C) CENTO
(D) MANTO
उत्तर:
(C) CENTO
प्रश्न 13.
CENTO की स्थापना किस देश की प्रेरणा से हुई थी ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर:
(A) इंग्लैण्ड
प्रश्न 14.
CENTO का नेतृत्व किस देश ने किया था ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) फ्रांस
उत्तर:
(B) अमेरिका
प्रश्न 15.
चीन ने परमाणु परीक्षण कब किया ?
(A) 1949
(B) 1964
(C) 1947
(D) 1961
उत्तर:
(B) 1964
प्रश्न 16.
परमाणु अप्रसार संधि पर UNO के किस स्थाई सदस्य ने हस्ताक्षर नहीं किये ?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) इंग्लैण्ड
(D) A और B
उत्तर:
(D) A और B
प्रश्न 17.
श्रीलंका और म्यानमार कब स्वतंत्र हुए ?
(A) 1945 में
(B) 1947 में
(C) 1948 में
(D) 1949 में
उत्तर:
(C) 1948 में
प्रश्न 18.
इण्डोनेशिया कब स्वतंत्र हुआ ?
(A) 1945 में
(B) 1948 में
(C) 1949 में
(D) 1951 में
उत्तर:
(C) 1949 में
प्रश्न 19.
सन् 1951 से 1966 तक अफ्रीका के कुल कितने देश स्वतंत्र हुए ?
(A) 3
(B) 14
(C) 34
(D) 40
उत्तर:
(D) 40
प्रश्न 20.
बान्डुग परिषद कब आयोजित हुई ?
(A) 1945 में
(B) 1955 में
(C) 1965 में
(D) 1975 में
उत्तर:
(B) 1955 में
प्रश्न 21.
गुटनिर्पेक्ष देशों की बेलग्रेट में परिषद कब आयोजित हुई ?
(A) 1955 में
(B) 1961 में
(C) 1975 में
(D) 1965 में
उत्तर:
(B) 1961 में
प्रश्न 22.
सन् 2003 में क्वालालमपुर में गुटनिर्पेक्ष देशों का कौन-सा शिखर सम्मेलन हुआ ?
(A) 10वाँ
(B) 12वाँ
(C) 13वाँ
(D) 15वाँ
उत्तर:
(C) 13वाँ
प्रश्न 23.
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी को कितने भागों में बाँटा गया ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
उत्तर:
(D) 4
प्रश्न 24.
सोवियत युनियन रूस ने बर्लिन की नाकाबंदी कब घोषित की ?
(A) 1945
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1950
उत्तर:
(C) 1948
प्रश्न 25.
बर्लिन के बीचो-बीच ………………………… कि.मी. लम्बी दीवार बनाई गयी ।
(A) 32
(B) 42
(C) 52
(D) 48
उत्तर:
(B) 42
प्रश्न 26.
जर्मनी का एकीकरण किस दिन हुआ ?
(A) 3 अक्टूबर, 1990
(B) 4 जनवरी, 1991
(C) 5 फरवरी, 1992
(D) 2 नवम्बर, 1985
उत्तर:
(A) 3 अक्टूबर, 1990
प्रश्न 27.
भारत ने किस वर्ष दूसरा पोखरण परमाणु परीक्षण किया ?
(A) 1978
(B) 1988
(C) 1998
(D) 2001
उत्तर:
(C) 1998
प्रश्न 28.
वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर आतंकवादी हमला किस दिन हुआ ?
(A) 1 जनवरी, 2001
(B) 11 सितंबर, 2001
(C) 2 फरवरी, 2002
(D) 3 जनवरी, 2003
उत्तर:
(B) 11 सितंबर, 2001
प्रश्न 29.
वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर कहाँ पर स्थित है ?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) वॉशिंग्टन
(D) दिल्ली
उत्तर:
(B) न्यूयॉर्क
प्रश्न 30.
अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी, 2015 को भारत के …………………. गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बने ।
(A) 63वें
(B) 65वें
(C) 66वें
(D) 67वें
उत्तर:
(C) 66वें
प्रश्न 31.
भारत और पाकिस्तान के बीच कारगील युद्ध कब हुआ है ?
(A) 1948
(B) 1965
(C) 1971
(D) 1999
उत्तर:
(D) 1999
प्रश्न 32.
भारत और ………………………… की सीमा को मेकमोहन रेखा कहते हैं ।
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
उत्तर:
(A) चीन
प्रश्न 33.
चीन ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया ?
(A) 1961
(B) 1962
(C) 1958
(D) 1971
उत्तर:
(B) 1962
प्रश्न 34.
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री जीन पींग के बीच अहमदाबाद के रिवरफ्रंट पर सन् …… में मुलाकात हुई ।
(A) 2009
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015
उत्तर:
(C) 2014
प्रश्न 35.
बाँग्लादेश सार्वभौम राष्ट्र कब बना ?
(A) 1965
(B) 1961
(C) 1971
(D) 1985
उत्तर:
(C) 1971
प्रश्न 36.
भारत बाँग्लादेश के बीच विवाहित भूमि क्षेत्र के निराकरण की बातचीत कब हुई ?
(A) 1914
(B) 1911
(C) 1915
(D) 1913
उत्तर:
(C) 1915
प्रश्न 37.
भारत और ……………………… के बीच स्थायी शांति और मित्रता की संधि हुई ।
(A) भूटान
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
उत्तर:
(A) भूटान
प्रश्न 38.
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु भूटान की यात्रा पर कब गये ?
(A) 1948
(B) 1958
(C) 1970
(D) 1982
उत्तर:
(B) 1958
प्रश्न 39.
भूटान UNO का सदस्य कब बना ? ।
(A) 1958
(B) 1971
(C) 1970
(D) 1992
उत्तर:
(B) 1971
प्रश्न 40.
भारत-नेपाल के बीच के संबंधों का आरंभ कब से हुआ ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1949
उत्तर:
(B) 1950
प्रश्न 41.
भारत किस देश का पार्लियामेन्ट भवन बना रहा है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) अफगानिस्तान
उत्तर:
(D) अफगानिस्तान
2. उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(1) संयुक्त राष्ट्रसंघ का जन्म ……………………. को हुआ ।
उत्तर:
24 अक्टूबर, 1945
(2) सोवियत संघ ने ई. सन् ……………………… में अणु विस्फोट किया ।
उत्तर:
1949
(3) पश्चिमी लोकतंत्रात्मक देशों ने 1949 में ………………………. नामक सैन्य संगठन की रचना की ।
उत्तर:
नाटो
(4) साम्यवादी देशों ने ………………….. सैन्य संगठन की रचना की ।
उत्तर:
वार्सा सन्धि
(5) युद्ध के बाद जर्मनी को …………………….. विभागों में विभाजित किया गया ।
उत्तर:
चार
(6) पूर्व जर्मनी को …………………… नाम से जाना गया ।
उत्तर:
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ ईस्ट जर्मनी
(7) ……………………….. की दीवार को शीत युद्ध का प्रतीक माना जाता है ।
उत्तर:
बर्लिन
(8) 1945 का वर्ष विश्व की राजनीति में ………………………….. जैसा स्थान रखता है ।।
उत्तर:
सीमास्तंभ
(9) द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत महाविनाशक ………………………….. के प्रहार का साक्षी है ।।
उत्तर:
अणुशस्त्रों
(10) सत्तासमूहों के बीच संघर्ष ने ……………………….. संघर्ष का रूप धारण किया ।
उत्तर:
वैचारिक
(11) अमेरिका और पश्चिमी यूरोपीय देशों को ……………………… का भय लगता था ।
उत्तर:
साम्यवादी विस्तारवाद
(12) सोवियत संघ और पूर्व युरोप के साम्यवादी देशों को ………………………. साम्राज्यवाद का भय लगता था ।
उत्तर:
अमेरिकी
(13) सोवियत संघ में …………………………… शासन स्थापित हुआ था ।
उत्तर:
साम्यवादी
(14) चीन में 1949 में ……………………….. के नेतृत्व में साम्यवादी क्रान्ति हुई ।
उत्तर:
माओ-त्से-तुंग
(15) जर्मनी का विभाजन एक ………………………….. व्यवस्था थी ।
उत्तर:
कामचलाऊ
(16) ……………………….. में सोवियत संघ ने बर्लिन की नाकाबंदी घोषित की ।
उत्तर:
अप्रैल, 1948
(17) आज संयुक्त जर्मनी ………………………… दृष्टि से यूरोप का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बना है ।
उत्तर:
आर्थिक
(18) एशिया के पराधीन देशों में …………………………… के पहले स्वतंत्रता आन्दोलन शुरू हो चुका था ।
उत्तर:
द्वितीय विश्वयुद्ध
(19) द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ………………………. और ………………………… के असंख्य देशों का स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में उदय हुआ ।
उत्तर:
एशिया, अफ्रिका
(20) …………………….. को भारत स्वतंत्र हुआ ।
उत्तर:
15 अगस्त, 1947
(21) श्रीलंका ……………………….. में स्वतंत्र हुआ ।
उत्तर:
1948
(22) …………………………. में इंडोनेशिया ……………………. के शिकंजे से मुक्त हुआ ।
उत्तर:
1949, नीदरलैण्ड
(23) 1950 के दशक में …………………………… महाद्वीप में उपनिवेशवाद का अन्त होना शुरू हुआ ।
उत्तर:
अफ्रीका
(24) नव स्वतंत्र देशों में शुरूआत में ………………………….. सरकार स्थापित हुई ।
उत्तर:
लोकतंत्रात्मक
(25) विकासशील देशों में एकता स्थापित करने का ………………………………. ने नेतृत्व किया है ।
उत्तर:
भारत
(26) संयुक्त राष्ट्रसंघ के ………………………… राजनैतिक अंग है
उत्तर:
छः
सही जोड़े मिलाइए:
1.
(A) समय/वर्ष | (B) घटना |
1. सन् 1945 | (A) SEATO की स्थापना |
2. सन् 1949 | (B) रूस का परमाणु परीक्षण |
3. सन् 1948 | (C) श्रीलंका आजाद हुआ |
4. सन् 1955 | (D) बाण्डंग परिषद |
5. सन् 1961 | (E) बेलग्रेट परिषद |
उत्तर:
(A) समय/वर्ष | (B) घटना |
1. सन् 1945 | (A) SEATO की स्थापना |
2. सन् 1949 | (B) रूस का परमाणु परीक्षण |
3. सन् 1948 | (C) श्रीलंका आजाद हुआ |
4. सन् 1955 | (D) बाण्डंग परिषद |
5. सन् 1961 | (E) बेलग्रेट परिषद |
2.
(A) समय/वर्ष | (B) घटना |
1. अप्रैल, 1948 | (A) बर्लिन की नाकाबंदी |
2. सन् 1962 | (B) भारत पर चीन का आक्रमण |
3. सन् 1971 | (C) भूटान UNO का सदस्य बना |
4. 3 अक्टूबर, 1990 | (D) जर्मनी का एकीकरण |
5. सन् 1998 | (E) भारत द्वारा पोखरण परमाणु परीक्षण |
उत्तर:
(A) समय/वर्ष | (B) घटना |
1. अप्रैल, 1948 | (A) बर्लिन की नाकाबंदी |
2. सन् 1962 | (B) भारत पर चीन का आक्रमण |
3. सन् 1971 | (C) भूटान UNO का सदस्य बना |
4. 3 अक्टूबर, 1990 | (D) जर्मनी का एकीकरण |
5. सन् 1998 | (E) भारत द्वारा पोखरण परमाणु परीक्षण |
निम्नलिखित शब्दों की संकल्पना समझाइए:
1. NATO – अप्रैल, 1949 में सोवियेत संघ और साम्यवाद से बचने के लिए अमेरिका की प्रेरणा से उत्तर एटलांटिक महासागर के किनारे स्थित देशों का सैन्य संगठन ।
2. SEATO – सन् 1945 में दक्षिण और पूर्व एशिया के देशों की रक्षा के लिए बना लोकतांत्रिक देशों का सैन्य संगठन ।
3. CENTO – मध्य-पूर्व के देशों का इंग्लैण्ड की प्रेरणा से बना सैन्य संगठन ।
4. गुटनिर्पेक्ष नीति – दो महासत्ताओं के किसी भी गुट में न जुड़कर अपनी स्वतंत्र विदेश नीति के संचालन की नीति को गुटनिर्पेक्ष नीति कहते हैं ।
5. शीतयुद्ध – द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद लोकतांत्रिक विचारधारा का अमेरिका और साम्यवादी विचारधारा का रूस ने प्रचार-प्रसार किया जिसके कारण इन गुटों के बीच जो वैचारिक संघर्ष हुआ उसे शीत युद्ध के नाम से जाना गया ।
निम्नलिखित शब्द संकल्पनाएँ समझाईए:
(1) संयुक्त राष्ट्रसंघ: 24 अक्टूबर, 1945 को 29 देशों ने अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा को बनायें, मानवीय अधिकारों तथा मूलभूत स्वतंत्रताओं के प्रति आदर बढ़ाने तथा आर्थिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिये अन्तर्राष्ट्रीय समन्वय और सहयोग प्राप्त करने के लिए एक चार्टर पर हस्ताक्षर कर एक नवीन संस्था को जन्म दिया जिसे ‘संयुक्त राष्ट्रसंघ’ के नाम से जाना गया ।
(2) शीतयुद्ध: शीतयुद्ध द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद (1945-62) सोवियत संघ और अमेरिका के मध्य हुए वाक् युद्ध का नाम है जो अस्त्र-शस्त्र से नहीं लड़ा गया । यह वाद-विवादों, पत्र-पत्रिकाओं, रेडियो-प्रसारणों तथा भाषणों आदि से लड़ा जानेवाला युद्ध था ।
(3) तीसरा विश्व: तीसरी दुनिया उन देशों का समूह है जो कच्चा माल पैदा करते है, जो बड़े देशों के उपनिवेश थे जो आधुनिक औद्योगीकरण से बहुत दूर है । इसके अन्तर्गत एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के नवोदित देश आते है । वर्तमान में तीसरी दुनिया शब्द का प्रयोग विकासशील राष्ट्रों या अल्प-विकसित राष्ट्रों के लिए किया जाता है ।
(4) द्विध्रुवी विश्व व्यवस्था: द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विश्व दो सत्तासमूहों एवं सैनिक समूहों में विभाजित हो गया । सत्ता के दो
द्रुव में केन्द्रीकरण हुआ । अत: इस अवधि को, द्विध्रुवीय विश्व व्यवस्था के समय के रूप में जाना जाता है ।
(5) नाटो (NATO): अमेरिका की प्रेरणा और नेतृत्व में उत्तर अटलांटिक महासागर के किनारे स्थित पश्चिमी लोकतंत्रात्मक देशों का एक सैन्य संगठन है, जिसकी रचना 1949 में की गई ।
(6) सीआटो (SEATO): दक्षिणी-पूर्व एशिया के देशों की साम्यवादी विस्तारवाद के विरुद्ध रक्षा करने के लिए इंग्लैंड और अमेरिका से 1954 में एक सैन्य संगठन की रचना की थी जो सीआटो के नाम से जाना जाता है ।
(7) सेन्टो (CENTO): मध्य-पूर्व के देशों में इंग्लैंड की प्रेरणा और नेतृत्व में एक सैन्य समूह की रचना की गई जो सेन्टो के नाम से जाना जाता है । अलग-अलग अरब देश उसमें शामिल हुए थे । बाद में अमेरिका ने इसका नेतृत्व सम्भाला ।
(8) वार्सा सन्धि: अमेरिका की प्रेरणा और नेतृत्व में रचे गये सैन्य संगठनों के विरुद्ध, सोवियत संघ के नेतृत्व में साम्यवादी देशों ने जिस सैन्य संगठन की रचना की थी उसे वार्सा संधि के नाम से जाना जाता है । इसकी रचना 1955 में की गई ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो वाक्यों में दीजिए:
प्रश्न 1.
गोर्बाचोव ने कौन-सी दो नीतियाँ अपनाई थी ?
उत्तर:
गोर्बाचोव ने ग्लासनेस्त (खुलापन) और पेरेस्ट्रोड्का (आर्थिक और सामाजिक सुधार) की नीतियाँ अपनाई थी ।
प्रश्न 2.
भारत ने किन देशों में शांति सेना भेजकर शांतिप्रक्रिया में योगदान दिया ?
उत्तर:
भारत ने गाजा, साईप्रस, कोंगो, श्रीलंका आदि में सेना भेजकर शांति प्रक्रिया में योगदान दिया ।
प्रश्न 3.
द्विमुखी विश्व व्यवस्था किसे कहते हैं ?
उत्तर:
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सत्ता दो ध्रुवों अमेरिका और रूस में केन्द्रीकरण हुआ । इसलिए इस अवधि को द्विमुखी विश्व व्यवस्था की अवधि के रूप में जाना जाता है ।
प्रश्न 4.
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सैन्य गुटों का निर्माण क्यों हुआ ?
उत्तर:
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यूरोप और विश्व के देश एकदूसरे के सत्ता गुटों के साथ जुड़ने से दो दिशा में ध्रुवीकरण की प्रक्रिया उदित और गतिमान हुई । दोनों सत्तागुटों के बीच अविश्वास का वातावरण निर्मित हुआ । इससे कई सैन्य गुट निर्मित हुए ।
प्रश्न 5.
सन् 1964 में कौन-कौन से परमाणु संपन्न देश थे ?
उत्तर:
सन् 1964 तक रूस, अमेरिका, चीन, इंग्लैण्ड और फ्रांस, 5 परमाणु संपन्न देश थे ।
प्रश्न 6.
परमाणु अप्रसार संधि किसे कहते हैं ?
उत्तर:
सन् 1968 में अमेरिका और इंग्लैण्ड के नेतृत्व में UNO में परमाणु शक्ति का परीक्षण तथा उत्पादन और उपयोग करने पर सहमत हुए थे, उसे परमाणु अप्रसार संधि के रूप में जाना जाता है ।
प्रश्न 7.
द्वितीय विश्वयुद्ध के समाप्त होने पर अफ्रीका के कौन-से देश आजाद हुए ?
उत्तर:
द्वितीय विश्वयुद्ध के समाप्त होने पर एबिसीनिया (इथोपिया), दक्षिण अफ्रीका संघ तथा इजिप्त स्वतंत्र हुए ।
प्रश्न 8.
कई देशों ने गुटनिर्पेक्ष नीति क्यों अपनाई ?
उत्तर:
क्योंकि विश्व की दो महासत्ताओं की विचाराधारा में जुड़े बिना तटस्थ राष्ट्र एक-दूसरे के सहयोग से परंतु अपने अस्तित्व के साथ सर्वांगीण विकास करना चाहते थे ।
प्रश्न 9.
गुटनिर्पेक्ष नीति के सूत्रधार कौन-कौन थे ?
उत्तर:
भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु, इण्डोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्ण, इजिप्त के राष्ट्रपति कर्नल नासिर और युगोस्लाविया के राष्ट्रपति मार्शल टीटो गुटनिर्पेक्ष नीति के सूत्रधार थे ।
प्रश्न 10.
इण्डोनेशिया की बाण्डुंग परिषद में कितने सदस्य शामिल हुए थे ?
उत्तर:
बाण्डुंग परिषद में एशिया के 23 और अफ्रीका के 6 देशों ने भाग लिया था ।
प्रश्न 11.
बाण्डंग परिषद में क्या लक्ष्य घोषित किया गया ?
उत्तर:
बाण्डुंग परिषद में विश्व के गरीब देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने तथा साम्राज्यवाद का विरोध करने का उद्देश्य घोषित किया गया ।
प्रश्न 12.
गुटनिर्पेक्ष की विधिवत् स्थापना कब हुई ?
उत्तर:
सन् 1961 में बेलग्रेट में आयोजित परिषद में विधिपूर्वक गुटनिर्पेक्ष आन्दोलन (NAM) संस्था की स्थापना हुई।
प्रश्न 13.
फेडरल रिपब्लिक ऑफ ईस्ट जर्मनी का निर्माण किससे हुआ ?
उत्तर:
इंग्लैण्ड, फ्रांस और ब्रिटेन ने अपने संचालन अन्तर्गत के पश्चिमी जर्मनी के प्रदेशों का एकीकरण करके ‘फेडरल रिपब्लिक ऑफ ईस्ट जर्मनी’ का निर्माण किया ।
प्रश्न 14.
‘जर्मन चमत्कार’ किसे कहते हैं ?
उत्तर:
विभाजन के साढ़े चार दशक के समय में पश्चिमी जर्मनी ने खूब विकास किया । उसने आर्थिक और अन्य क्षेत्रों में सिद्धि प्राप्त की, जो जर्मन चमत्कार के रूप में जाना जाता है ।
प्रश्न 15.
सोवियेत रूस ने भारत की किन क्षेत्रों में मदद की है ?
उत्तर:
सोवियत रूस ने भारत की आर्थिक और तकनीकि क्षेत्रों में मदद की थी ।
प्रश्न 16.
भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी बार और कब-कब युद्ध हुए है ?
उत्तर:
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 बार 1948, 1965, 1971 और 1999 में युद्ध हुए है ।
प्रश्न 17.
भारत और श्रीलंका के बीच मतभेद का मुख्य मुद्दा क्या रहा है ?
उत्तर:
भारत के अनेक तमिल लोग कई वर्षों से श्रीलंका में बस रहें है और वहाँ स्थायी हुए हैं । इन लोगों को नागरिकता का प्रश्न दोनों के बीच मतभेद का मुद्दा बना है ।
प्रश्न 18.
भारत सरकार ने श्रीलंका के तमिलों के लिए क्या व्यवस्था की है ?
उत्तर:
भारत सरकार ने श्रीलंका के तमिलों के पुनर्वास के लिए 27,000 मकान के लिए आर्थिक सहायता की है ।
प्रश्न 19.
भारत और नेपाल के बीच समझौते 1950 के आधार पर क्या निर्णय हुआ ?
उत्तर:
समझौते के अनुसार दोनों ने एक-दूसरे का सार्वभौम और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा को स्वीकार किया है तथा दोनों देशों के नागरिकों की एक-दूसरे के देश में मुक्त आवागमन रखा गया है ।
प्रश्न 20.
भारत ने अफगानिस्तान की किस प्रकार सहायता की है ?
उत्तर:
भारत ने अफगानिस्तान नवसर्जन, भवन निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान किया है ।
प्रश्न 21.
भारत की विदेश नीति का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
उत्तर:
भारत की विदेश नीति का मुख्य ध्येय विश्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है ।
प्रश्न 22.
निःशस्त्रीकरण से क्या आशय है ?
उत्तर:
निःशस्त्रीकरण से तात्पर्य शस्त्रों की दौड़ समाप्त करना । शांतिपूर्वक समझौंतों द्वारा राष्ट्रों के बीच संबंध स्थापित करना ।
निम्नलिखित प्रश्नों के संक्षिप्त में उत्तर दीजिए:
प्रश्न 1.
शीत युद्ध से क्या आशय है ?
उत्तर:
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विश्व अमेरिका और रूस के नेतृत्व में दो भागों में बँट गया ।
- दोनों गुटों के बीच असंतोष का वातावरण निर्मित हुआ ।
- सत्ता के लिए खींच-तान और अत्यंत तंग परिस्थिति का निर्माण होने के कारण इस अवधि को ‘शीत युद्ध’ की अवधि के रूप में पहचानते हैं ।
प्रश्न 2.
क्यूबा संकट से क्या आशय है ?
उत्तर:
अमेरिका साम्यवादी शासन प्रथावाले क्यूबा की घेराबंदी अमेरिका ने ई.स. 1961-62 में घोषित की । अमेरिका के आक्रमण के भय से क्यूबा की रक्षा करने के लिए सोवियत युनियन ने परमाणु शस्त्रों से सुसज्जित मिशाईलोंवाले जहाज कैरेबियन सागर में उतारें । दोनों ने एक-दूसरे को परमाणु शक्ति के उपयोग की धमकी दी । अंत में अमेरिका और रशिया के राष्ट्राध्यक्षों के बीच ‘हॉटलाईन’ वार्ता हुई । दोनों के बीच युद्ध होने से बच गया । इस घटना को ‘क्यूबा संकट’ के रूप में जाना जाता है ।
प्रश्न 3.
गुटनिर्पेक्षवाद क्यों सफल रहा ?
उत्तर:
तटस्थ राष्ट्रों ने गुटनिर्पेक्षवादी नया अभिगम अपनाकर विश्व की राजनीति में उचित योगदान देने में सफल रहे ।
- विश्व में सर्वत्र शांति बनी रहे, युद्ध की घटनाएँ न बनें, मानव समाज और राष्ट्रीयता की भावना बनी रहें तथा महासत्ता निःशस्त्रीकरण अपनाने का विचार करें, इसके लिए नैतिक प्रभाव स्थापित करने में गुटनिर्पेक्षतावाद को सफलता मिली ।
प्रश्न 4.
जर्मनी का विभाजन किस प्रकार किया गया ?
उत्तर:
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी को चार भागों में बाँटा गया ।
- पूर्वी जर्मनी का संचालन सोवियत युनियन को सौंपा गया ।
- जर्मनी के नैऋत्य भाग का संचालन अमेरिका तथा फ्रांस के नजदीक के भागों का संचालन फ्रांस को सौंपा गया ।
- बेल्जियम से सटे हुए भाग ब्रिटेन को सौंप दिये गये ।
- जर्मनी का राजधानी बर्लिन को भी रूस और संकलन समिति के बीच विभाजित किया गया ।
प्रश्न 5.
भारत और म्यानमार के बीच के संबंधों की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
भारत का म्यानमार के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहा है । 1948 की म्यानमारी की आजादी के बाद से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं । आजादी के बाद म्यानमार में भारत से आर्थिक सहायता की माँग की । भारत ने तात्कालिक सहायता दी क्योंकि भारत म्यानमार को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहता हैं ।
प्रश्न 6.
भारत और भूटान के बीच संबंधों की संक्षिप्त जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
सन् 1949 में भारत ने भूटान के साथ स्थायी शांति और मित्रता की संधि की । भारत ने भूटान को दूरसंचार और यातायात के विकास में मदद करना स्वीकार किया । भारत ने सन् 1971 में भूटान को UNO का सदस्य बनवाया । भारत और भूटान के साथ संबंधों में कभी भी कटुता नहीं आई ।
प्रश्न 7.
निम्नलिखित शब्दों के पूरे नाम लिखिए ।
उत्तर:
- NAM – Non Alinment Movement नोन एलाइमेन्ट मुवमेन्ट
- NATO – North Atalantic Treaty Organization
- SEATO – South East Asia Treaty Organization
- CENTO – Central East North Treaty Organization
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर आवश्यकतानुसार दीजिए:
प्रश्न 1.
अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारत के योगदान की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
विश्व में साम्राज्यवाद, उपनिवेशवाद, काले-गोरे के बीच रंगभेद आदि बुराईयों को दूर करने के लिए तथा उसके विरुद्ध होनेवाले आन्दोलनों का भारत ने हमेशा समर्थन किया है ।
- UNO के आदेश पर कोरिया के युद्ध में घायल सैनिकों के उपचार के लिए चिकित्सा दल भेजा ।
- गाजा, साईप्रस, कांगों, श्रीलंका आदि में निर्मित संकट के समय UNO की शांति सेना में भारतीय सैनिकों को भेजा ।
- संयुक्त राष्ट्र की महासभा में परमाणु शस्त्रों का सम्पूर्ण निःशस्त्रीकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत करके भारत ने शान्ति की इच्छा व्यक्त की ।
- घातक शस्त्रों का उत्पादन बन्द करके विश्व में गरीबी, भूखमरी से पीड़ित जनता के आर्थिक-सामाजिक विकास करने की माँग की ।
- विश्व शांति के लिए राष्ट्र-राष्ट्र के बीच सहयोग, विश्वास और समझदारी का वातावरण स्थापित करने के लिए भारत ने सतत प्रयास किये ।
प्रश्न 2.
गटनिर्पेक्ष नीति के विकास की जानकारी दीजिए ।
उत्तर:
किसी भी सत्ता गुट (अमेरिका और रुस) में नहीं जुड़े राष्ट्र निर्गुट और उनके द्वारा अपनाई गई नीति को गुटनिर्पेक्ष नीति के रूप में जाना गया । इस नीति का आरंभ भारत ने किया था ।
- भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु, इण्डोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्ण, इजिप्त के राष्ट्रपति कर्नल नासिर और युगोस्लाविया के राष्ट्रपति मार्शल टीटो इस नीति के कर्णधार थे । – इण्डोनेशिया के बाण्डंग में 1955 में तटस्थ देशों की एक परिषद आयोजित की गयी । जिसमें एशिया के 23 और अफ्रीका के 6 देश उपस्थित हुए ।
- सन् 1961 में बेलग्रेड में आयोजित परिषद में विधिपूर्वक गुटनिर्पेक्ष आन्दोलन (NAM) संस्था की स्थापना हुई ।
- वर्तमान में विश्व के सबसे अधिक देश गुटनिर्पेक्ष के सदस्य हैं ।
- सन् 2003 में क्वालालम्पुर में गुटनिर्पेक्ष का 13वाँ शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया ।
प्रश्न 3.
भारत और चीन के बीच के संबंधों की चर्चा कीजिए ।
उत्तर:
भारत और चीन के बीच संबंधों का आरंभ 1954 में हुआ था ।
- चीन ने जब सीमा का नक्शा प्रकाशित किया तब दोनों देशों के बीच संबंधों में दरार आई ।
- भारत और चीन के बीच की मेकमोहन सीमा को चीन ने अस्वीकार किया जिससे संबंधों में दरार आई ।
- सन् 1962 में चीन ने भारत पर आक्रमण किया । भारत ने सीमा की रक्षा के लिए सेना भेजी ।
- चीन ने एक तरफा युद्ध विराम किया । दोनों देशों में मंत्रणा हुई परंतु कोई समाधान नहीं हो सका ।
- अब दोनों देशों में संबंध सुधर रहे हैं ।
- सन् 2014 में चीन के प्रधानमंत्री जीन पींग और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच अहमदाबाद के रिवरफ्रंट में मुलाकात हुई ।
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
प्रश्न 1.
एशिया-अफ्रीका में स्वतंत्र राष्ट्रों का उदय:
उत्तर:
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 1947 में भारत, 1948 में म्यानमार और श्रीलंका, 1949 में इंडोनेशिया स्वतंत्र हुए ।
- एशिया में लाओस, कंबोडिया भी स्वतंत्र हुए । इसमें UNO ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
- द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दक्षिण अफ्रिका, एविसिनियाँ और इजिप्त स्वतंत्र हुए ।
- सन् 1951 से 1966 के 16 वर्षों के दरम्यान अफ्रीका के 40 देश स्वतंत्र हुए । इनमें से अधिकांश देश गुटनिर्पेक्ष के साथ जुड़ें ।
निम्नलिखित विधानों के ऐतिहासिक कारण दीजिए:
प्रश्न 1.
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद UNO की स्थापना हुई ।
उत्तर:
प्रथम विश्वयुद्ध के बाद विश्व में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए राष्ट्रसंघ की स्थापना की गयी थी ।
- कुछ सीमाओं के कारण राष्ट्रसंघ निष्फल हो गया और ई.सन् 1939 में द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू हो गया ।
- द्वितीय विश्वयुद्ध के समय गहरी मनोदशा और भयंकरता ने मानव जाति को शांति और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रयासों की पुनः एक बार आवश्यकता समझाई ।
- परिणामस्वरूप 24 अक्टूबर, 1945 के दिन संयुक्त राष्ट्रसंघ (UNO) की स्थापना हुई ।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए:
प्रश्न 1.
भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों की चर्चा कीजिए ।
उत्तर:
आजादी के बाद भारत ने अमेरिका के गुट में शामिल न होकर गुटनिर्पेक्ष नीति अपनाई जिससे अमेरिका भारत से नाराज हुआ ।
- जम्मू-कश्मीर के मामले में USA ने पाकिस्तान का पक्ष लिया ।
- भारत ने परमाणु शस्त्रसंबंधी संधियों पर हस्ताक्षर नहीं किये । अपने इरादों के आग्रह की अवहेलना होने के कारण USA भारत से नाराज हुआ ।
- सन् 1976 और 1998 में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण किये थे जिस कारण अमेरिका ने भारत पर अनेक आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे ।
- समय बीतने पर अमेरिका नरम पड़ने लगा, आर्थिक और टेकनिकल क्षेत्र में भारत को अमेरिका से सहायता मिली ।
- USA के न्यूयॉर्क वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर पर 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों में सुधार आया ।
- आर्थिक क्षेत्र में भारत ने प्रगति की है, अमेरिका इस बात को स्वीकार करने लगा है ।
- सितंबर, 2014 और 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा की थी ।
- USA के राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी, 2015 को भारत के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बने ।
- दोनों देशों के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण हो रहे हैं, आतंकवाद की समस्या पर दोनों राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों ने साथ मिलकर चिंता व्यक्त की हैं।